आमिर खान (Aamir Khan) ने 14 मार्च को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. अपने जन्मदिन से पहले उन्होंने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया और अपनी नई पार्टनर, गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) से मिलवाया.
आमिर खान (Aamir Khan) ने 14 मार्च को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. अपने जन्मदिन से पहले उन्होंने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया और अपनी नई पार्टनर, गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) से मिलवाया. उन्होंने मुंबई में मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा किया कि वह गौरी को डेट कर रहे हैं, जो बैंगलुरु से हैं. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के बारे में कुछ बातें शेयर कीं. क्या कुछ कहा आमिर और गौरी ने चलिए आपको बताए हैं.
‘बहुत रोमांटिक हैं आमिर’
DNA इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गौरी स्प्रैट से जब पूछा गया कि आमिर ने उनके लिए सबसे रोमांटिक क्या किया, तो उन्होंने बताया कि आमिर बहुत रोमांटिक हैं और हर दिन कुछ न कुछ रोमांटिक करते हैं. आमिर ने कहा कि वे दोनों एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं, लेकिन पिछले एक साल से डेट कर रहे हैं. गौरी ने यह भी बताया कि आमिर ने उन्हें अपनी फैमिली से मिलवाया है और वहां उन्हें बहुत अच्छे से स्वागत किया गया.
तीन बच्चों के पिता हैं आमिर खान
आमिर खान की तीन संतानें हैं. उनकी पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी, जिनसे एक बेटा और एक बेटी हैं. उनका बेटा जुनैद खान फिल्मों में काम कर रहे हैं. उनकी दूसरी शादी किरण राव से हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा, आजाद राव है. आजाद का जन्म सरोगेसी के माध्यम से हुआ था. 2005 में शादी करने के बाद, 2021 में दोनों का तलाक हो गया था, लेकिन वे मिलकर आजाद की परवरिश कर रहे हैं.
सितारे जमीन पर है अगला प्रोजेक्ट
इतना ही नहीं, आमिर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘महाभारत’ के बारे में भी बताया, जिसमें वे काम करने के इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म पर काम शुरू कर दिया है और एक टीम बनाई गई है. इसके अलावा, वह 2007 की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ के सीक्वल ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आएंगे, जो जून में रिलीज होगी.
NDTV India – Latest
More Stories
सड़क पर Reel बना रहीं लड़कियों के पीछे पड़ा कुत्तों का झुंड, देख लोग बोले- पापा की परी के पीछे पड़ा गली का कुत्ता
ऑक्टोपस ने की स्कूबा डाइवर का गला घोंटने की कोशिश, हमला देख अटक जाएंगी सांसें
बदमाशों ने सड़क पर मारी 3 गोलियां, पंजाब में शिवसेना नेता की हत्या का CCTV वीडियो आया सामने