March 15, 2025
प्रियंका चोपड़ा इस बार निक जोनस के साथ नहीं मना पाईं होली, जानें क्या थी वजह ?

प्रियंका चोपड़ा इस बार निक जोनस के साथ नहीं मना पाईं होली, जानें क्या थी वजह ?​

प्रियंका चोपड़ा ने होली के दिन कुछ तस्वीरें शेयर कर लोगों को हैरान कर दिया. तस्वीरों में रंग तो था लेकिन फिर भी देसी गर्ल की जिंदगी का एक रंग इन तस्वीरों से गायब दिखा.

प्रियंका चोपड़ा ने होली के दिन कुछ तस्वीरें शेयर कर लोगों को हैरान कर दिया. तस्वीरों में रंग तो था लेकिन फिर भी देसी गर्ल की जिंदगी का एक रंग इन तस्वीरों से गायब दिखा.

लंबे समय के बाद देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा होली के दौरान भारत में रहीं. इस बार उन्होंने रंगों का त्योहार मशहूर फिल्म मेकर एसएस राजामौली के साथ अपनी आने वाली फिल्म के सेट पर मनाया. इंस्टाग्राम पर प्रियंका ने प्रोजेक्ट के क्रू के साथ होली मनाने की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. एक तस्वीर में वह अपने गालों पर चमकीले रंग लगाती नजर आ रही हैं. प्रियंका ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “यह हमारे लिए एक वर्किंग होली है. अपने प्यारे साथियों के साथ हंसी-मजाक और एकता से भरी होली मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं.”

जनवरी में राजामौली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जो बिल्कुल भी नॉर्मल नहीं था. उन्होंने मजाकिया अंदाज में शेयर किया कि उन्होंने “शेर को पिंजरे में बंद कर दिया है” (महेश बाबू का जिक्र करते हुए) और यहां तक ​​कि एक्टर का पासपोर्ट भी ले लिया, जिसका मतलब था कि एक्टर फिल्म की शूटिंग में बिजी होंगे.

महेश बाबू ने पोस्ट पर रिएक्शन देने के लिए कमेंट सेक्शन में जाकर 2006 की ब्लॉकबस्टर ‘पोकिरी’ के एक मशहूर डायलॉग का इस्तेमाल किया. उन्होंने कमेंट में लिखा था, “ओक्कासारी कमिट आयथे ना माता नेने विनानू,” जिसका मतलब है, “एक बार जब मैं कमिट कर देता हूं, तो मैं खुद की भी नहीं सुनता.” प्रियंका चोपड़ा ने भी इस प्रोजेक्ट में अपनी भागीदारी की खबर पर मुहर लगा दी है.

आरआरआर की बड़ी सफलता के बाद राजामौली की अगली फिल्म के बारे में डिटेल अभी छि गुप्त रखा जा रहा है। फिल्म को इंडियाना जोन्स की तरह एक एक्शन-एडवेंचर बताया जा रहा है। इसे आधिकारिक तौर पर हैदराबाद में एक पूजा समारोह के साथ लॉन्च किया गया था। निर्माताओं ने महेश के लुक को गुप्त रखने के लिए इवेंट से कोई तस्वीर जारी नहीं की. प्रोजेक्ट के सही सही डिस्क्रिप्शन के साथ ऑफीशियल अनाउंसमेंट का अभी भी इंतजार है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.