March 15, 2025
संजय लीला भंसाली को लेकर बोले रणबीर आलिया:एक्ट्रेस ने कहा उनके साथ सेट पर कोई चिल डे नहीं, हर सीन इम्पोर्टेन्ट होता है

संजय लीला भंसाली को लेकर बोले रणबीर-आलिया:एक्ट्रेस ने कहा- उनके साथ सेट पर कोई चिल डे नहीं, हर सीन इम्पोर्टेन्ट होता है

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में रणबीर-आलिया ने फिल्म को लेकर काफी जानकारी शेयर की है। आलिया-रणबीर ने फैंस से किया इंटरेक्शन आलिया भट्ट 15 मार्च को अपना 32वां बर्थ डे सेलिब्रेट करेंगी। इससे पहले उन्होंने मीडिया और फैंस को प्री-बर्थ डे पार्टी दी। फोटोग्राफरों ने आलिया के लिए हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गाया और कपल ने केक काटा। इस पार्टी में उन्होंने मीडिया से इंटरेक्शन किया और कई बातें शेयर की। राहा की वजह से रात में शूटिंग करते हैं- आलिया इस बातचीत के दौरान आलिया ने बताया कि वह अपनी आगामी फिल्म लव एंड वॉर की रात में शूटिंग कर रहे हैं। जिससे उन्हें दिन में अपनी बेटी राहा के साथ समय बिताने का मौका मिलता है। आलिया ने कहा- ‘हम रात में काम करते हैं और दिन में अपनी रियल लाइफ में मां-बाप का रोल प्ले करते हैं। मैंने गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग भी ज्यादातर रात में ही की थी। अब इस फिल्म की शूटिंग भी रात को कर रहे हैं। यह सच में अच्छा एक्सपीरियंस होता है। आपकी अपनी एक अलग दुनिया की तरह बन जाती है। कोई शोर नहीं होता, बस हम होते हैं और हमारा काम होता है।’ संजय लीला भंसाली के सेट पर कोई चिल डे नहीं होता इस दौरान आलिया-रणबीर ने संजय लीला भंसाली को लेकर भी बात की। भंसाली के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए आलिया ने कहा- ‘हम हर दिन संजय सर के साथ सीन पर डिस्कस करते हैं। वह आपको फील कराते हैं कि 100 प्रतिशत सिर्फ एक शुरुआत है। आगे बहुत कुछ करना है। वो आपको यही सीखाते हैं कि हर सीन इम्पोर्टेन्ट है। इसलिए आप सेट पर यह सोचकर नहीं जाते कि कोई भी दिन चिल डे होगा। लेकिन हम बहुत मजे करते हैं।’ रणबीर ने कहा- 17 साल बाद उनके साथ काम कर रहा हूं। मैं कह सकता हूं कि कोई भी इंसान उतनी मेहनत नहीं करता जितनी मेहनत वह करते हैं। पहले भी भंसाली के साथ काम कर चुके हैं आलिया-रणबीर बता दें, आलिया और रणबीर दोनों ही संजय लीला भंसाली के साथ पहले भी काम कर चुके हैं। आलिया ने इससे पहले भंसाली के साथ ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में काम किया था। वहीं, रणबीर ने भंसाली के साथ साल 2007 में सांवरिया से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में रणबीर के साथ सोनम कपूर भी मुख्य भूमिका में थीं। हालांकि, लव एंड वॉर विक्की कौशल की भंसाली के साथ पहली फिल्म होगी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.