Doodh Ubalne se Kaise Bachaye: नजर हटी और दुर्घटना घटी. ऐसा अक्सर तब होता है जब हम दूध को गरम होने के लिए रखते हैं. जब तक उसके पास खड़े रहो सब सही रहता है. लेकिन कुछ देर के लिए भी अगर आपने नजर हटाई तो वो उबलकर गिर पड़ता है. आज हम आपको एक ऐसा हैक बताएंगे जिसकी मदद से आप दूध को उबलने से बचा सकते हैं.
Doodh Ubalne se Kaise Bachaye: खाना पकाना किसी कला से कम नही हैं. इसके साथ ही जब आप किचन में काम करते हैं तो आपको मल्टी टॉस्क करने पड़ते हैं. एक तरफ सब्जी बन रही होती है तो दूसरी तरफ आप रोटियां बना रहे होते हैं. इस तरह में कई बार ऐसा होता है कि आपकी नजर हटती है और गैस पर रखी चीज जल जाती है. ऐसा अक्सर दूध के साथ जरूर होता है. जब भी दूध को गरम होने को रखो और थोड़ी देर के लिए उससे नजर हटती है तो वो उबलकर गिर जाता है. दूध का उबलना आपके काम को बढ़ा देता है.
क्या आपको भी दूध को एकटक देखना पड़ता है जब तक वो गरम ना हो जाए तो आज हम आपको एक ऐसा किचन हैक बताएंगे जो दूध को उबालने से बचाने में मदद करेगा.
दूध को उबलने से कैसे बचाएं ( How to Prevent Milk from Spilling on Gas)

- आपको दूध को उबलने से बचाने के लिए सिर्फ एक कटोरी की जरूरत होगी. हैक में बताया गया है कि दूध को पतीले में डालने से पहले आपको उसमें एक कटोरी रखनी होगी. कटोरी रखने के बाद उसमें दूध को डालकर गरम होने के लिए रख दें. इस तरीके से दूध को गरम करने पर यह बाहर नहीं गिरेगा.
- इसके अलावा आप दूध गरम होने वाले बर्तन के ऊपर लकड़ी का स्पैटुला रख सकते हैं. यह दूध को बाहर गिरने से बचाने में मदद करेगा.
- इसके साथ ही आप दूध उबालते समय अपने साथ में एक कटोरी में पानी लेकर रखें. वो जैसे ही उबलने लगे आप उसपर थोड़ा सा पानी डाल दें.
History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा
NDTV India – Latest
More Stories
धूप से बचने के लिए कितनी सनस्क्रीन लगाते हैं आप, यहां जानिए कब और कितनी मात्रा में लगाना है सही
झील में मिला 130 साल पहले डूबे मालवाहक जहाज का मलबा, जानें कहां और कैसे हुआ था हादसा ?
हेमा मालिनी का कथक और भरतनाट्यम डांस हुआ वायरल, 76 की उम्र में दी ऐसी मुद्राएं फटी रह गई लोगों की आंखें