एक्ट्रेस ने अपने बयान में बताया है कि वो छत पर एक स्टाल के पीछे जाकर छिप गई लेकिन वह मेरे पीछे आया और मुझ पर रंग डालने की कोशिश की. उसने मेरे साथ जबरदस्ती भी की.
मुंबई में होली के मौके पर एक टीवी सीरियल एक्ट्रेस के साथ कथित छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में होली समारोह का आयोजन किया गया था और उसी होली पार्टी में उसके सह अभिनेता ने एक्ट्रेस के मना करने के बावजूद उसे जबरदस्ती रंग लगाया. इसके बाद महिला एक्ट्रेस ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामला दर्ज कराया.पुलिस सूत्रो के मुताबिक पीड़ित अभिनेत्री की उम्र 29 साल है, उसने टीवी सीरियल में काम किया है और वर्तमान में एक एंटरटेनमेंट चैनल के साथ काम करती हैं.

अभिनेत्री ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी ने अपनी छत पर होली पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें कई लोग शामिल हुए थे. पीड़ित अभिनेत्री ने आगे दावा किया कि आरोपी, एक सह-अभिनेता है, वो भी इस पार्टी में शामिल हुआ था और जो कथित तौर पर नशे में था और अभिनेत्री के साथ गलत व्यवहार कर रहा था.
एक्ट्रेस ने अपने बयान में बताया है कि वो छत पर एक स्टाल के पीछे जाकर छिप गई लेकिन वह मेरे पीछे आया और मुझ पर रंग डालने की कोशिश की. मैंने अपना चेहरा ढक लिया, लेकिन उसने मुझे जबरदस्ती पकड़ लिया और मेरे गालों पर रंग लगा दिया और कहने लगा कि मैं तुझसे प्यार करता हूं और देखता हूं तुझे कौन मुझसे बचाता है.

इसके बाद उसने मुझे गलत तरीके से छुआ और रंग लगाया, जिसके बाद मैंने उसे धक्का देकर अपने से दूर कर दिया. इस घटना के चलते मैं मानसिक रूप से सदमे में थी और सीधे वॉशरूम चली गई. बाद में एक्ट्रेस ने पूरी घटना के बारे में अपने दोस्तों को अपनी आपबीती सुनाई. जिसके बाद एक्टर्स के दोस्त आरोपी एक्टर को पूछने गए तो उनके साथ भी धक्का मुक्की की. एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंच और आरोपी एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, एक्ट्रेस की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद आरोपी से संपर्क कर उसे नोटिस भेजा है और पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया है.
NDTV India – Latest
More Stories
VIDEO: केदारनाथ में मरीज को बचाने पहुंची एयर एम्बुलेंस हादसे का शिकार
विराट कोहली ने किया अनब्लॉक तो बदले राहुल वैद्य के सुर, क्रिकेटर को ‘जोकर’ बुलाने के बाद लेटेस्ट पोस्ट में की जमकर तारीफ
32 फिल्मों में किया काम, 15 की उम्र में छोड़ा सिनेमा, 5 बार हुईं फेल, फिर बनी IAS अफसर…इस बच्ची को पहचाना?