नई पोस्ट में 89 साल के धरम पाजी ने दिल की बात शायराना अंदाज में बयां की तो फैन्स भावुक हो गए. धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर अपना पोट्रेट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हर पल लगता है…… पल ये आखिरी है…
हिंदी सिनेमा जगत के ‘ही मैन’ धर्मेंद्र जितना अपनी अदायगी से दर्शकों का दिल जीतते हैं उतना ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी छाए रहते हैं. एक नई पोस्ट में 89 साल के धरम पाजी ने दिल की बात शायराना अंदाज में बयां की तो फैन्स भावुक हो गए. धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर अपना पोट्रेट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हर पल लगता है…… पल ये आखिरी है. जी भर कर लूं बातें मैं आपसे, ऐसा सभी को लगता है. हमेशा साहसी और पॉजिटिव बने रहो दोस्तों.”
सोशल मीडिया पर खासा पसंद किए जाने वाले धर्मेंद्र की लेटेस्ट पोस्ट पर उनके बेटे और एक्टर सनी देओल ने दिल वाले इमोजी के साथ अपने जज्बात दिखाए. वहीं उनके फैन्स इमोशनल होते नजर आए और कमेंट कर एक्टर से कहा कि वह ऐसी बातें न किया करें.
एक यूजर ने लिखा, “उगता हुआ सूरज आपको दुआ दे, खिलता हुआ फूल आपको खुशबू दे, हम तो देने के काबिल नहीं हैं, देने वाला आपको हजार खुशियां दे. सर, आप जैसा इंसान, आप जैसा एक्टर इस दुनिया में दोबारा नहीं मिलेगा.” दूसरे यूजर ने लिखा, “सर, आप उदास क्यों हैं?” तीसरे ने लिखा, “ऐसा मत बोलिए सर जी.” एक यूजर ने धर्मेंद्र को जिंदादिल बताते हुए आगे लिखा, “धरम जी, सपने में भी कभी ऐसा ख्याल न लाइए. आप ऐसी बातें ना करें. आपको नहीं पता कि आप कितनों को जीने का हौसला देते हैं. आप खुश रहें और आपकी उम्र लंबी हो. ईश्वर से यही प्रार्थना है.”
इससे पहले धर्मेंद्र ने होली के मौके पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में छोटे बच्चे टीवी के सामने मस्ती करते नजर आए. टीवी पर पाजी का गाना ‘तू जो कहेगा मैं वो सब करूंगा…’ बज रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, “देखिए कैसे ये बच्चे मेरे पुराने गाने का लुत्फ उठा रहे हैं.”
NDTV India – Latest
More Stories
Monalisa Looks: महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा का स्टाइल है सबसे हटकर, इन 5 लुक्स को देखकर तो उड़ गए फैंस के होश
घायल लंगूर इलाज करवाने खुद दवा की दुकान पहुंचा, फिर ऐसे करवाई मरहम पट्टी, यूजर्स बोले- अगर यह इंसान होता तो…
सुनीता विलियम्स के सामने जब आया ‘एलियन’, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर यह क्या नजर आया- VIDEO देखिए