March 19, 2025
सलमान खान ने सिकंदर में कर दिया जमीन तोड़ डांस, वीडियो देख भूल जाएंगे नोरा फतेही का हाय गर्मी

सलमान खान ने सिकंदर में कर दिया जमीन तोड़ डांस, वीडियो देख भूल जाएंगे नोरा फतेही का हाय गर्मी​

सलमान खान ने 'सिकंदर नाचे' में जमीन पर सीधे लेटकर एक डांस स्टेप करते नजर आ रहे हैं. कुछ डांसर्स ने सलमान ने को पकड़ा हुआ है और भाईजान उनके सहारे पर जमीन पर कुछ स्टेप करते दिख रहे हैं.

सलमान खान ने ‘सिकंदर नाचे’ में जमीन पर सीधे लेटकर एक डांस स्टेप करते नजर आ रहे हैं. कुछ डांसर्स ने सलमान ने को पकड़ा हुआ है और भाईजान उनके सहारे पर जमीन पर कुछ स्टेप करते दिख रहे हैं.

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टाइटल ट्रैक ‘सिकंदर नाचे’ रिलीज हो चुका है. भाईजान के फैन्स के लिए इससे खास मौका और क्या हो सकता था. सलमान ने ईद पर फिल्म रिलीज करने से पहले ही तोहफों की झड़ी लगा दी. अब अगर गाने की बात करें तो इसमें सलमान ने एक अलग डांस फॉर्म में हाथ आजमाया. इस लेबनीज को डबके कहा जाता है. सलमान का ये नया स्टाइल फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और कुछ तो ये तक कह रहे हैं कि सलमान ने सुपर डांसर कहलाई जाने वाली नोरा फतेही को टक्कर दे दी है.

सलमान ने कैसे दी नोरा फतेही को टक्कर ?

सलमान खान ने ‘सिकंदर नाचे’ में जमीन पर सीधे लेटकर एक डांस स्टेप करते नजर आ रहे हैं. कुछ डांसर्स ने सलमान ने को पकड़ा हुआ है और भाईजान उनके सहारे पर जमीन पर कुछ स्टेप करते दिख रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि नोरा फतेही से कम्पैरिजन क्यों हो रहा है? दरअसल अपने गाने हाय गर्मी में नोरा फतेही भी जमीन पर एक डांस स्टेप करते दिख रहे हैं.

रश्मिका के साथ दिखी धांसू केमिस्ट्री

सलमान खान, रश्मिका मंदाना के साथ काफी जम रहे हैं. गाने में दोनों की केमिस्ट्री फैन्स को पसंद आ रही हैं. ओवरऑल सलमान खान का ये नया गाना लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को ए.आर.मुरुगदोस ने डायरेक्ट किया है. देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाती है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.