निक्की के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. निक्की का ये कमेंट गौरव के फैंस को पसंद नहीं आया है. वहीं गौरव ने जिस शालीनता के साथ इस सिचुएशन को संभाला और हंसते हुए निक्की को जवाब दिया उसने लोगों के दिलों को जीत लिया है.
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity MasterChef)’ के पहले सीजन का फिनाले अब बेहद करीब है और शो के आखिरी दौर में कंटेस्टेंट्स के बीच कंपटीशन बढ़ गया है. फिलहाल गौरव खन्ना और तेजस्वी प्रकाश, फिनाले में जीतने के लिए सबसे आगे चल रहे हैं. हाल ही में, शो के एक एपिसोड में निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जब निक्की ने गौरव को ‘इनसिक्योर’ कह दिया. क्या था पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं.
दिल्ली की चाट बनाने का दिया चैलेंज
दरअसल, 21 मार्च को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को 20 मिनट में दिल्ली की मशहूर चाट बनाने का चैलेंज दिया गया था. इस टास्क में सबसे बेहतरीन चाट बनाने वाले कंटेस्टेंट्स को फायदा मिला. गौरव खन्ना और अर्चना गौतम ने इस टास्क को शानदार तरीके से पूरा किया, जिसे जज फराह खान, कुणाल कपूर और रणवीर बरार ने सराहा. इसके बाद, दोनों को अगले टास्क के लिए टाइम स्लॉट्स चुनने का अवसर मिला. अर्चना और गौरव ने सभी के लिए 120 मिनट का समय तय किया, जबकि तेजस्वी और उषा नाडकर्णी को 100 मिनट का समय दिया गया. इसी बीच, निक्की तंबोली और राजीव अदातिया को केवल 90 मिनट मिले.
गौरव को बताया इनसिक्योर
निक्की तंबोली ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह इम्युनिटी पिन की बात नहीं है, लेकिन मुझे लगता है गौरव को अब यह मानना चाहिए कि वह एक इनसिक्योर व्यक्ति हैं”. गौरव ने मुस्कुराते हुए इसका जवाब दिया, “एक आदमी भी नहीं… क्या आपने यह चेक किया है?”. निक्की ने फिर से टिप्पणी की, “मुझे नहीं लगता कि किसी में हिम्मत है कि वह एक इनसिक्योर आदमी को सीधे उसके मुंह पर कह सके”. गौरव और निक्की के बीच यह झगड़ा कोई नई बात नहीं है. पहले भी इन दोनों के बीच टास्क के दौरान मतभेद हो चुके हैं.
आपको बता दें कि निक्की के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. निक्की का ये कमेंट गौरव के फैंस को पसंद नहीं आया है. वहीं गौरव ने जिस शालीनता के साथ इस सिचुएशन को संभाला और हंसते हुए निक्की को जवाब दिया उसने लोगों के दिलों को जीत लिया है. इसी के साथ गौरव एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
पंजाब के स्वयंभू ईसाई धर्म प्रचारक बजिंदर सिंह पर एक और केस दर्ज, जानिए क्या है मामला
भारत हुआ मालामाल, जीडीपी हो गई 4.3 ट्रिलियन डॉलर, जानिए कब अमेरिका और चीन से आगे निकलेगा
चलती बस में साइकिल के सहारे चढ़ा पूरा का पूरा परिवार, देख लोग बोले- इसे कहते हैं अनोखा बस बोर्डिंग जुगाड़