एक आंसरशीट वायरल हो रही है, जिसमें दसवीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र ने किसी सवाल का जवाब लिखने की बजाय ऐसी बात लिख डाली, जिसे देखकर टीचर ही क्या किसी का भी माथा घूम जाएगा.
Funny Answer Sheet Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन स्टूडेंट्स की आंसरशीट वायरल होती रहती है, जिनमें सवालों के अजीबोगरीब जवाब लिखे होते हैं. कई बार तो छात्र ऐसे-ऐसे जवाब या फिर बातें लिख देते हैं, जिनके बारे में हमारे लिए सोच पाना ही मुश्किल हो जाता है. अब ऐसी ही एक आंसरशीट वायरल हो रही है, जिसमें दसवीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र ने किसी सवाल का जवाब लिखने की बजाय ऐसी बात लिख डाली, जिसे देखकर टीचर ही क्या किसी का भी माथा घूम जाएगा. आंसरशीट में ऐसी चीज लिखी जिसे देखकर आप अ्पनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
वायरल हो रही आंसरशीट में आप देख सकते हैं कि छात्र ने कॉपी में सिर्फ बेसिक डिटेल्स ही भरी हुई हैं. इसके बाद वो नीचे सवाल नंबर 4 भी लिखता है लेकिन जवाब में उसे सॉल्व नहीं करता, बल्कि लिखता है- हमको आंसर नहीं आता, हमको न्यूमेरिकल नहीं आता, हमको सॉल्यूशन नहीं आता, तो क्या मांगता? फैंटा-फैंटा, हमको मांगता फैंटा-फैंटा. ये जवाब देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी. कोई ये कल्पना भी नहीं कर सकता कि मैथ्स की कॉपी में कोई ऐसी चीज भी लिख सकता है.

ये आंसरशीट इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है. इस पोस्ट को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं. पोस्ट मे पर ढेरों फनी कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ओम और स्वास्तिक लिखना बहुत जरूरी था. इन सबके बीच जो चीज सबसे दिलचस्प थी, वो टीचर का रिएक्शन था, उन्होंने लिखा- मुझसे ऑफिस में मिलो. दूसरे यूजर ने लिखा- जवाब इतना अच्छा था कि उसे पर्सनली मिलने के लिए बुला लिया गया. तीसरे यूजर ने लिखा- फैंटा का नया एड है क्या. चौथे यूजर ने लिखा- कौन है ये महापुरुष कहां से आया है.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
केमिकल के बिना सफेद हो जाएंगे पीले दांत, एक्सपर्ट ने कहा इस फल के छिलके को खुरचकर साफ करें पीलापन
टीवी सीरियल से कल्कि 2898 एडी तक पहुंची ये एक्ट्रेस अब बैक टू बैक लेकर आएगी 6 बड़ी फिल्में, ना ये दीपिका, ना विद्या और ना ही करीना
50 करोड़ का बजट, 224 करोड़ का कलेक्शन, ओटीटी प्लेटफॉर्म का रिलीज करने से इनकार