March 26, 2025
काट डालेंगे तुम्हें... कॉमेडियन कुणाल कामरा को आए धमकी भरे 500 से ज्यादा कॉल

काट डालेंगे तुम्हें… कॉमेडियन कुणाल कामरा को आए धमकी भरे 500 से ज्यादा कॉल​

शिंदे विवाद के बाद कुणाल कामरा को धमकी दिए जाने के मामले काफी बढ़ गए हैं. उन्हें कॉल कर तरह-तरह की धमकियां दी जा रही है.

शिंदे विवाद के बाद कुणाल कामरा को धमकी दिए जाने के मामले काफी बढ़ गए हैं. उन्हें कॉल कर तरह-तरह की धमकियां दी जा रही है.

Kunal Kamra: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर उनपर की गई टिप्पणी के कारण स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा नई परेशानियों में घिर चुके हैं. कानूनी नकेल के साथ-साथ वो हेट कमेंट्स के भी शिकार हो रहे हैं. उन्हें कई धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. एक कॉल का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने आप के तमिलनाडु में होने की बात बता रहे हैं. जिस पर धमकी देने वाला शख्स यह कहता है कि तमिलनाडु कैसे आएंगे भाई.

इस बीच शिंदे विवाद के बाद कुणाल कामरा को धमकी दिए जाने के मामले काफी बढ़ गए हैं. सूत्रों ने बताया कि इस विवाद के बाद कुणाल कामरा को 500 से अधिक धमकी भरे कॉल मिले. जिसमें कई में कहा गया कि तुम्हें काट डालेंगे.

कुणाल कामरा को पुलिस ने भेजा समन

दूसरी ओर कुणाल कामरा को पुलिस ने समन भेजा है. हालांकि मंगलवार को वो पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश नहीं हुए. उन्होंने एक सप्ताह का समय मांगा है. कुणाल कामरा को मुंबई के खार थाने ने समन भेजकर मंगलवार को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा था. लेकिन वह हाजिर नहीं हुए.

कुणाल कामरा ने पुलिस के सामने पेश होने के लिए मांगा 7 दिन का समय

कॉमेडियन ने बताया कि वह अभी मुंबई से बाहर हैं, जिस वजह से वह पुलिस के सामने उपस्थित नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि मुंबई आकर पुलिस के सामने पेश होने के लिए उन्हें एक सप्ताह का समय चाहिए. कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस को एक पत्र भेजकर एक सप्ताह का समय मांगा है.

धमकियों पर क्या बोले कुणाल कामरा

उन्हें मिल रही धमकियों को लेकर कामरा ने कहा था, “भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हमारे अधिकार का उपयोग केवल शक्तिशाली और अमीर लोगों की चापलूसी करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए, भले ही आज का मीडिया हमें इसके विपरीत विश्वास दिलाए. एक शक्तिशाली सार्वजनिक व्यक्ति की कीमत पर मजाक को बर्दाश्त न कर पाने की आपकी अक्षमता मेरे अधिकार की प्रकृति को नहीं बदलती. जहां तक मुझे पता है, हमारे नेताओं और हमारी राजनीतिक व्यवस्था के सर्कस का मजाक उड़ाना कानून के विरुद्ध नहीं है. हालांकि, मैं अपने खिलाफ की गई किसी भी कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस और अदालत के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं.”

उन्होंने लिखा था, “लेकिन, क्या कानून उन लोगों के खिलाफ निष्पक्ष और समान रूप से लागू होगा, जिन्होंने यह तय किया है कि किसी मजाक से आहत होने पर तोड़फोड़ करना उचित प्रतिक्रिया है? और बीएमसी के उन अनिर्वाचित सदस्यों के खिलाफ, जो आज बिना किसी पूर्व सूचना के हैबिटेट पहुंचे और हथौड़ों से जगह को तोड़ दिया?”

कामरा ने लिखा था, “जो लोग मेरा नंबर लीक करने या मुझे लगातार कॉल करने में व्यस्त हैं, मुझे यकीन है कि अब तक आपको एहसास हो गया होगा कि सभी अज्ञात कॉल मेरे वॉयसमेल पर जाते हैं, जहां आपको वही गाना सुनाया जाएगा, जिससे आप नफरत करते हैं.”

यह भी पढ़ें –शिंदे विवादः मुंबई पुलिस से कॉमेडियन कुणाल कामरा ने पेश होने के लिए मांगा एक हफ्ते का समय

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.