दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पीतमपुरा के वार्ड 57 के कई ब्लॉकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां हाल ही में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण किया.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बुधवार को पूरे एक्शन मोड में दिखी. वो दिल्ली की सड़कों पर निकलीं, पीतमपुरा में विकास कार्यों का जायजा लिया, मेट्रो पिलर से पोस्टर हटवाए, आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए जरूरी निर्देश दिए. दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की सक्रियता बुधवार को कई जगहों पर देखने को मिली. रेखा गुप्ता की सक्रियता की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है. जिसमें वो पूरी तौर पर एक्टिव नजर आई.
आवारा पशुओं के कारण अचानक रुका सीएम का काफिला
इसी दौरान सीएम रेखा गुप्ता का काफिला फ्लाई ओवर पर उस समय अचानक रोकना पड़ा, जब अचानक कुछ आवारा पशु सीएम के काफिले के सामने आ गया. इसके बाद दिल्ली सीएम खुद गाड़ी से बाहर निकली और तत्काल वहीं से जिम्मेदार अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि आवारा पशु सड़क पर नहीं आए, ऐसी व्यवस्था की जाए.
Delhi: Chief Minister Rekha Gupta’s convoy was forced to make an emergency stop on Haiderpur Flyover when 4-5 stray cattle suddenly wandered onto the roadway https://t.co/WP37OWLuCc pic.twitter.com/AP3v38BHIW
— IANS (@ians_india) March 26, 2025
पीतमपुरा वार्ड-57 के कई ब्लॉक का सीएम ने लिया जायजा
इसके अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पीतमपुरा के वार्ड 57 के कई ब्लॉकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां हाल ही में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण किया. सीएम ने आने वाले समय में बनने वाली सड़कों और नए नालों के निर्माण कार्य का उद्घाटन भी स्थानीय लोगों और बुजुर्गों के हाथों से करवाया.
इस दौरान रेखा गुप्ता ने लोगों से उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन परेशानियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए. स्थानीय लोगों ने सीएम के इस कदम की सराहना की.
बारापुला नाले का निरीक्षण किया
इससे पहले 16 मार्च को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने बारापुला ब्रिज पर यमुना नदी की ओर जाने वाले बारापुला नाले का निरीक्षण किया था. उन्होंने सुनहरी पुल नाले पर जल निकासी की स्थिति की समीक्षा की थी.
Delhi: Chief Minister Rekha Gupta’s convoy was forced to make an emergency stop on Haiderpur Flyover when 4-5 stray cattle suddenly wandered onto the roadway.
CM Rekha Gupta personally intervened, directing officials to implement measures to prevent animals from entering the… pic.twitter.com/Th0Xbr3vwy
— IANS (@ians_india) March 26, 2025
नालों की पिछली सरकार ने कभी गंभीरता ने नहीं लिया
बारापुला नाले का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि ये वो नाले हैं, जिन्हें पिछली सरकारों ने कभी गंभीरता से नहीं लिया था. दिल्ली में हर बारिश में बाढ़ आती रही, क्योंकि जब बड़े नाले साफ नहीं होते, तो उनमें पानी को ले जाने की क्षमता नहीं होती.
Delhi: CM Rekha Gupta visited Pitampura’s Ward 57, inspecting new works and inaugurating upcoming street and drain constructions. She interacted with local residents and elders, addressing their concerns and grievances pic.twitter.com/cyewqzrl9C
— IANS (@ians_india) March 26, 2025
सीएम ने मेट्रों के खंभों से पोस्टर भी हटवाए
नतीजतन, पानी छोटे नालों में वापस आ जाता है जिससे हर जगह पानी का इकट्ठा हो जाता है. एजेंसियों के बीच इस बात को लेकर कोई स्पष्टता नहीं थी कि कौन सी एजेंसी नालों को साफ करेगी. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मेट्रो के खंभों और सड़कों से पोस्टर हटवा रही हैं.
मेट्रों के खंभे दिल्ली की खूबसूरती, गंदा नहीं करें
उन्होंने कहा, “सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है. मुख्यमंत्री से लेकर किसी भी अन्य व्यक्ति तक को नहीं है. मेरा सबसे अनुरोध है कि दिल्ली को गंदा न करें. मेट्रो के खंभे हमारी दिल्ली की खूबसूरती हैं. यहां होर्डिंग, पोस्टर, बैनर नहीं लगाए जाने चाहिए…”
NDTV India – Latest
More Stories
15 साल के लड़के ने कार से कुचली 2 साल की बच्ची, ईद के दिन दिल्ली में हुआ दर्दनाक हादसा
आईएचसी, अल्फावेब ग्लोबल को हल्दीराम बेच रही है अपनी हिस्सेदारी
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने बताया विटामिन ‘W’ की कमी होने पर लोग कैसे हो जाते हैं