सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें माता- पिता की 25वीं शादी की सालगिरह पर उनकी बेटी ने अपने पेरेंट्स के नाम का टैटू हाथ की कलाई पर बनवाया, जिसके बाद मां का रिएक्शन देखकर हर कोई हैरान रह गया.
ये तो हम जानते ही हैं कि पेरेंट्स बच्चों से कितना प्यार करते हैं, लेकिन इस सच को भी नहीं झुठला सकते कि बच्चे भी अपने माता- पिता से बेहद प्रेम करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने अपने माता- पिता के लिए ऐसा टैटू बनवाया, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया. दरअसल, माता- पिता की 25वीं शादी की सालगिरह पर उनकी बेटी ने अपने पेरेंट्स के नाम का टैटू हाथ की कलाई पर बनवाया. वीडियो की शुरुआत में बेटी बोलती नजर आ रही है, कि ये मेरी जिंदगी का पहला टैटू है, जो मैं अपने माता- पिता के लिए बनवा रही हूं. बता दें कि, उनका टैटू कोई आम टैटू नहीं है, इसके लिए उन्होंने अपने माता- पिता के साथ ली गई बचपन की फोटो को चुना है, जिसे उन्होंने टैटू के रूप में बनवाया है.
देखते ही चीख पड़ी मां
हम सभी जानते हैं कि टैटू बनवाना पूरी तरह से एक दर्द भरी प्रक्रिया है, लेकिन बेटी ने डरते- डरते और हिम्मत करते हुए अपने माता- पिता के लिए टैटू बनवा लिया. माता- पिता की 25वीं शादी की सालगिरह पर जब बेटी ने उन्हें टैटू दिखाया, तो मां देखते ही चीख पड़ी और इमोशनल होते हुए बोली कि, ‘बेटा तू एक इंजेक्शन नहीं लगवा सकती है, तूने ये कैसे कर लिया. मैं जानती हूं. एक इंजेक्शन लगने के बाद तू पूरा अस्पताल सिर पर उठा लेती है, पता नहीं इसने टैटू का दर्द कैसे सहा होगा’. ये बात कहते-कहते मां रोने लगती है.
यहां देखें वीडियो
इस दिल को छू लेने वाले वायरल वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वह इसे देखकर इमोशनल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर अपने अलग- अलग रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ये हार्ट टचिंग वीडियो है. एक ने लिखा कि, मां का रिएक्शन स्वाभाविक है, कोई भी मां अपने बच्चे को दर्द में नहीं देख सकती है, चाहें बच्चे ने टैटू ही क्यों न बनवाया हो.
ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस
NDTV India – Latest
More Stories
Chaitra Navratri 2025 Day 5: कल है चैत्र नवरात्रि का पांचवां दिन, जानें स्कंदमाता की पूजा की विधि, भोग, मंत्र, शुभ रंग और कथा
TS Inter Results 2025: टीएस इंटर रिजल्ट जल्द, IPE फर्स्ट और सेकेंड ईयर मार्क्स कहां और कैसे करें चेक
CBSE Class 10th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, कब होगा जारी, संभावित तारीख