November 21, 2024
India Vs Australia 1st T20 Surya Kumar Yadav

India Vs Australia 1st T20: सूर्या की कप्तानी पारी आतिशी 80 रनों की रनों की बदौलत आस्ट्रेलिया हारी

आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह ने सिक्सर मारकर जीत दर्ज कराया।

India Vs Australia 1st T20: विश्व कप क्रिकेट 2023 में जीत के बाद भारत में पहले टी20 क्रिकेट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे बड़ा रनचेज करते हुए आस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दे दी। टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया के 208 रनों की चुनौती को स्वीकार कर जीत दर्ज कराया। कप्तान सूर्य कुमार यादव के आतिशी 80 रनों की बदौलत आस्ट्रेलिया को दो विकेट से हरा दिया। हालांकि, आस्ट्रेलिया आखिर तक लड़ते हुए अंतिम ओवर में लगातार 3 विकेट गिरा दिया।

जोश इंगलिस की आतिशी सेंचुरी

टॉस जीतकर पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने फील्डिंग का फैसला किया। हालांकि, आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की बैटिंग से क्रिकेट प्रेमी उनके फैसले को लेकर सशंकित हो गए। आस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरूआत की। भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई को पहली सफलता पांचवें ओवर में मिली। मैथ्यू शार्ट ने 13 रनों पर बोल्ड हो गए। लेकिन उनके आउट होने के बाद जोश इंगलिस और सलामी बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने मिलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

स्टीवन स्मिथ 52 रनों पर रन आउट हुए तो आस्ट्रेलिया का स्कोर 161 रनों पर था। जोश इंगलिस ने शानदार शतक लगाया। जोश ने 50 गेंदों में 8 सिक्सर और 11 चौक्कों की सहायता से 110 रन बनाए। उनको प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया। इसके बाद मार्कस स्टोइस के 7 और टिम डेविड 19 रनों पर नाबाद रहते हुए 208 रन तक स्कोर पहुंचाया।

सूर्य कुमार यादव की कप्तानी पारी से जीत

आस्ट्रेलिया से मिले बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय सलामी जोड़ी ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन रितुराज गायकवाड़ पहले ही ओवर में शून्य पर रन आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ईशान किशन के साथ पारी को संभालने की कोशिश की तो मैथ्यू शार्ट की गेंद पर यशस्वी 21 रनों पर आउट हो गए। हालांकि, दो विकेट गिरने के बाद आए कप्तान सूर्य कुमार यादव और ईशान किशन ने पारी संभाली और सबसे बड़े रन चेज को साकार करने तक टीम को पहुंचाया।

ईशान किशन 58 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए तो उनकी जगह पर आए तिलक वर्मा भी अधिक देर तक नहीं टिक सके। तिलक 12 रनों पर आउट हो गए। जीत के करीब पहुंचने के पहले सूर्य कुमार यादव 80 रनों पर आउट हो गए। एक पल ऐसा आया कि जीत हार को लेकर बेहद रोमांच पैदा हो गया। आखिरी ओवर में टीम इंडिया के तीन विकेट गिर गए। अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह के लगातार आउट होने के बाद आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह ने सिक्सर मारकर जीत दर्ज कराया।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.