यूपी में एक पति को डर था कि पत्नी का प्रेमी उसे मारकर ड्रम में भर देगा. फिर क्या था उसने पत्नी को बहलाकर प्रेमी को बुलवाया और हत्या कर दी. जानें पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कैसे किया. पढ़ें अफसर अली की रिपोर्ट
UP Amroha Murder news: यूपी के जनपद अमरोहा में पत्नी के प्रेमी से डर के कारण पति ने अपनी पत्नी के साथ ही मिलकर आशिक को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से 48 घंटे में हत्याकांड का खुलासा करके पति-पत्नी और साले को जेल भेज दिया है.दरअसल, मामला अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव का है, यहां 30 मार्च को कोशिंदर नाम के शख्स का शव मिला था. पुलिस ने इसके खुलासे के लिए कई टीमें लगाईं, इसके बाद सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने मृतक कोशिंदर की प्रेमिका, उसके पति और साले को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि मृतक कोशिंदर का जमुना देवी से करीब दो वर्ष से अवैध संबंध था, जिसका पता जमुना के पति को चल गया था. इसके बाद जमुना देवी ने कोशिंदर से मिलनेजुलने से मना कर दिया. इसके बावजूद कोशिंदर जमुना देवी से संबंध बनाने की जिद करता रहा. वीरपाल और जमुना देवी ने इसके बाद कोशिंदर की हत्या की योजना बनाई और दोनों ने कोशिंदर को धोखे से बुलाकर दोनों ने मिलकर कोशिंदर की हत्या कर दी, जिसके बाद अंधेरा होने पर पति वीरपाल ने अपने साले की मदद से मोटर साइकिल पर लाश लेकर सड़क किनारे डाल दिया. सीसीटीवी में तीनों शव को ठिकाने लगाते दिख रहे हैं. सबूतों के आधार पर ही तीनों को अरेस्ट किया गया है.
मीडिया ने सवाल किया तो वीरपाल ने बताया कि पत्नी के प्रेमी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी और वीरपाल को लगातार खतरा बना हुआ था. वीरपाल ने कहा कि उसे डर था कि पत्नी मारकर ड्रम में न भर दे. इसके बाद वीरपाल ने पत्नी को समझाया और मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.
पति का कहना है कि मेरठ मर्डर केस के मुस्कान और साहिल केस के बाद वह डर गया था कि कहीं उसे भी मारकर ड्रम में न भर दिया जाए, उसे जान का खतरा था, इसलिए उसने पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी.
NDTV India – Latest
More Stories
पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स पर भारतीय फिल्मों का दबदबा, जानें पहले नंबर पर किस एक्टर की फिल्म ने मारी बाजी
मनोज कुमार हीरोइनों को परदे पर परे छूने से करते थे परहेज, जानें क्या थी वजह
वक्फ बिल पर सियासत गर्म, पटना में RJD नेता ने राबड़ी के घर के बाहर लगाए नीतीश के पोस्टर