April 6, 2025
Live updates: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज करेंगे 'टैरिफ घोषणा'

Live Updates: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज करेंगे ‘टैरिफ घोषणा’​

Trump Liberation Day Tariff Announcement: डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को ‘लिबरेशन डे' यानी मुक्ति दिवस ​​​​के रूप में पेश किया है, हालांकि ये बात अभी साफ नहीं है कि टैरिफ कैसा होगा? वैसे ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि टैरिफ रेसिप्रोकल/पारस्परिक होंगे.

Trump Liberation Day Tariff Announcement: डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को ‘लिबरेशन डे’ यानी मुक्ति दिवस ​​​​के रूप में पेश किया है, हालांकि ये बात अभी साफ नहीं है कि टैरिफ कैसा होगा? वैसे ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि टैरिफ रेसिप्रोकल/पारस्परिक होंगे.

Trump Tariff Announcement: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2 अप्रैल को सभी देशों पर जवाबी टैरिफ की घोषणा करने जा रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि ट्रंप के इस फैसले का परिणाम चौतरफा व्यापार युद्ध ट्रेड वॉर होगा. ट्रंप ने 2 अप्रैल को ‘लिबरेशन डे’ यानी मुक्ति दिवस ​​​​के रूप में पेश किया है, हालांकि ये बात अभी साफ नहीं है कि टैरिफ कैसा होगा? वैसे ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि टैरिफ रेसिप्रोकल/पारस्परिक होंगे. इसका मतलब यही है कि देशों पर वही शुल्क लगाया जाएगा, जो वे अमेरिका पर लगाते हैं. ये स्पष्ट नहीं है कि टैरिफ का प्रभाव किस देश पर पड़ेगा या क्या ये सभी के लिए समान होंगे, लेकिन एक बात स्पष्ट है कि अमेरिका में प्रवेश करने वाली कारों पर 25% का नया आयात कर 3 अप्रैल से लागू हो जाएगा और अगले कुछ महीनों में कार के पुर्जों पर भी यही टैक्स लगेगा. कुछ टैरिफ पहले ही लागू किए जा चुके हैं. मार्च में अमेरिका में प्रवेश करने वाले सभी स्टील और एल्युमीनियम पर फ्लैट ड्यूटी को बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया गया. ट्रंप ने पहले ही चीन से आयातित सभी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाकर 20% कर दिया। कनाडा और मैक्सिको से आने वाली कुछ वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ा दिया. कनाडा ने टैरिफ पर जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी स्टील और एल्युमीनियम पर 25% शुल्क लगाया, जबकि चीन ने भी कुछ अमेरिकी कृषि उत्पादों पर 10-15% टैक्स लगाया. ट्रंप का तर्क है इससे अमेरिका की मैन्यूफैक्चरर को मदद मिलेगी, अर्थव्यवस्था को फायदा होगा, लेकिन एक्सपर्ट कह रहे हैं कि इससे कीमतें बढ़ सकती हैं और व्यापार युद्ध शुरू हो सकता है.

Live Updates Donald trump tariffs announcement, liberation day india reciprocal tariffs

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.