How to do Shiv ji puja : आइए जानते हैं शिवलिंग का अभिषेक करते समय किन चीजों को अर्पित करने से बचना चाहिए.
Shivling puja Vidhi : देवों के देव महादेव की अगर आप सच्चे मन से पूजा अर्चना करते हैं, तो फिर आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. सोमवार के दिन व्रत (somvar puja) करने और शिवलिंग का अभिषेक (shivling abhishek kaise karen) करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. लेकिन शिवलिंग की पूजा करने से पहले आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना जरूरी है नहीं तो फिर भोलेनाथ की पूजा सफल नहीं मानी जाती है. कई बार हम अनजाने में कुछ ऐसी चीजों को शिवलिंग पर चढ़ा देते हैं जिसका नकारात्मक प्रभाव जीवन पर पड़ना शुरू हो जाता है. इसलिए आइए जानते हैं शिवलिंग का अभिषेक करते समय किन चीजों को अर्पित करने से बचना चाहिए.
हनुमान जी के इन 8 भक्तिमय मंत्रों का मंगलवार और शनिवार को करें जाप, सारे संकट बजरंग बली करेंगे दूर
शिवलिंग अभिषेक में क्या न चढ़ाएं – What not to offer during Shivling Abhishek
- अगर आप शिवलिंग का अभिषेक करते हैं तो फिर आपको तुलसी की पत्तियां (tulsi patti ) नहीं अर्पित करनी चाहिए. कहा जाता है कि तुलसी माता लक्ष्मी का स्वरूप मानी जाती हैं और उन्होंने शंखचूड़ नाम के राक्षस को वरदान दिया था, लेकिन भगवान शिव ने अपने त्रिशूल से शंखचूड़ का वध कर दिया था. इसलिए शिव जी की पूजा में तुलसी अर्पित करना वर्जित है.
- वहीं, शिव जी को केतकी और केवड़े का फूल (kevda phool) भी नहीं अर्पित करना चाहिए. इसके पीछे पौराणिक मान्यता है कि एक बार ब्रह्मा जी ने केतकी के फूल को साक्षी मानकर भगवान शिव से झूठ बोला था. यह बात जब शिव जी को पता चली तो उन्होंने केतकी और केवड़े के फूल को अपनी पूजा से वर्जित कर दिया.
- नारियल का पानी भी शिवलिंग पर नहीं चढ़ा सकते हैं. लेकिन पूजा में प्रयोग कर सकते हैं. कुमकुम, रोली और सिंदूर भी शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए. क्योंकि भोलेनाथ को वैराग्य और तपस्या का प्रतीक माना जाता है. इसलिए सिंगार का सामान अर्पित करने की मनाही है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV India – Latest
More Stories
घबराए चीन ने उठाया गलत कदम… अब चीन के जवाबी टैरिफ पर ट्रंप का पलटवार
डासना जेल में अब ऑनलाइन जाएगा रिलीज आर्डर, समय से हो पाएगी बंदियों की रिहाई
PM मुद्रा योजना से तमिलनाडु के सतीश ने फर्नीचर व्यवसाय को दी नई उड़ान, जानें कैसे