इस वीडियो में आपको इस नौजवान की टाइपिंग एक्यूरेसी अट्रैक्ट कर सकती है. इस शख्स ने बॉलीवुड के एक गाने के बोल के साथ-साथ कंप्यूटर पर टाइपिंग की है और वो भी बिना किसी गलती के.
दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जिनका टैलेंट लोगों से बेहद अलग और अद्भुत है. जब से सोशल मीडिया आया है, तब से लोगों के तरह-तरह के टैलेंट देखने को मिल रहे हैं, जब इंटरनेट और सोशल मीडिया जैसी कोई चीज नहीं थी, तो कई लोगों का टैलेंट उनके अंदर ही दम तोड़ देता था, अब तो रील की दुनिया में किसका कब सिक्का चल जाए कुछ नहीं कहा सकता. अब इस टैलेंट को आप क्या नाम देंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आपको इस नौजवान की टाइपिंग एक्यूरेसी अट्रैक्ट कर सकती है. इस शख्स ने बॉलीवुड के एक गाने के बोल के साथ-साथ कंप्यूटर पर टाइपिंग की है और वो भी बिना किसी गलती के.
स्पीड में किया गाना टाइप (Man Typing with Song)
वीडियो में देख सकते हैं कि एक नौजवान कंप्यूटर के पास बैठा है और उसके सामने हाथों के नीचे की-बोर्ड है और जैसे ही गाना ‘जोगियो के पीछे जैसै जोग लग जाता है, प्रेमियों को प्रेम वाला रोग लग जाता है’ बजता है, यह लड़का गाने के बोल को बिना बैक-स्पेस के टाइप कर देता है, जो कि एक शानदार टैलेंट है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में लोग इस लड़के की टाइपिंग टैलेंट की दाद दे रहे हैं. इस वीडियो पर 60 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं और कमेंट बॉक्स लोगों की तारीफ से भर चुका है.
देखें Video:
लोगों ने की जमकर तारीफ (Man Song Typing Video)
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘आशिक तो बहुत है, लेकिन ऐसा आशिक पहली बार देखा है’. दूसरे यूजर ने पूछा है, ‘स्पीड कैसे बढ़ाए? तीसरा यूजर लिखता है, ‘सर मेरा एक्जाम है और मुझे हिंदी टाइपिंग नहीं आती है’. चौथा यूजर लिखता है, ‘भाई गाने की आड़ में अपनी फीलिंग्स जाहिर कर रहा है’. एक और लिखता है, ‘सर हिंदी टाइपिंग के लिए कौन सा फॉन्ट यूज करना है’. कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जिन्होंने इस लड़के की टाइपिंग की जमकर तारीफ की है.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
जब ‘लवर बॉय’ इमेज इमरान हाशमी की शादी में बनी बाधा, गर्लफ्रेंड के घरवाले हो गए थे खिलाफ, मनाने के लिए करना पड़ा ये काम
Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चे के लिए टिफिन मे बनाएं बीटरूट-कर्ड सैंडविच, नोट करें रेसिपी
दूध की चाय की जगह सुबह खाली पेट पी लें इस मसाले से बनी चाय, फिर जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते