राहुल गांधी बेगुसराय में एनएसयूआई की ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा में शामिल हुए. इस यात्रा की अगुवाई कन्हैया कुमार कर रहे हैं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को बिहार की एक दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंचे हैं. यहां पहुंचने पर कांग्रेस के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. राहुल गांधी बेगुसराय में एनएसयूआई की ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा में शामिल हुए. पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में राहुल गांधी के साथ भारी भीड़ दिखाई दे रही है. लोग सफेद टी-शर्ट पहुंच राहुल गांधी के साथ चल रहे हैं.
#WATCH | Bihar | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi joins NSUI’s ‘Palayan Roko Naukri Do’ Yatra in Begusarai. pic.twitter.com/Eaqn2IyDJH
— ANI (@ANI) April 7, 2025
यात्रा की अगुवाई कर रहे कन्हैया कुमार
राहुल गांधी ने इस पदयात्रा में पार्टी के युवा साथियों से कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने की अपील की है. इस यात्रा की अगुवाई पार्टी के युवा नेता कन्हैया कुमार कर रहे हैं और बेगूसराय उनका गृह जिला है. वह बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. राहुल गांधी ने पार्टी के युवा साथियों से इस पदयात्रा में शामिल होने की अपील की है.
बिहार में पलायन एक बड़ा मुद्दा है. अक्सर चुनाव में भी ये मुद्दा उठता है. बिहार के चुनाव को देखते हुए राहुल पलायन के मुद्दे उठा रहे हैं. पिछले दो महीने में राहुल गांधी की दो महीने में ये तीसरी बिहार यात्रा है. अगले चार से पांच महीने में यहां चुनावी डंका बज जाएगा. ऐसे में राहुल गांधी जमीन पर उतकर खुद युवाओं को लुभा रहे हैं, ताकि आगामी चुनाव में कांग्रेस को इसका फायदा मिल सकें.
बिहार चुनाव के लिए तैयार कांग्रेस
इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इस बार कांग्रेस भी अपनी सियासी जमीन मजबूत बनाने की कोशिश में जुटी हुई है. पार्टी की इस मुहिम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सक्रिय दिख रहे हैं. वह हाल के दिनों में तीसरी बार बिहार के दौरे पर पहुंचे हैं. बिहार के कांग्रेस नेताओं के साथ हाल में हुई बैठक के बाद राहुल गांधी की इस यात्रा को सियासी नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है.
राहुल गांधी सोमवार को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान संरक्षण सम्मेलन में भाग लेंगे. सम्मेलन के बाद गांधी सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं से बैठक करेंगे और शाम को दिल्ली वापस लौटेंगे. उनका प्रस्थान शाम 4:10 बजे होगा.
इससे पहले राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “चंपारण सत्याग्रह का आंदोलन हो या सामाजिक न्याय की क्रांति – बिहार की धरती ने हमेशा अन्याय के खिलाफ ठोस कदम बढ़ाया है। आज वो इतिहास फिर से पुकार रहा है.” उन्होंने आगे लिखा, “संविधान पर हमलों के खिलाफ, पक्षपात और भेदभाव के विरुद्ध, आर्थिक, सामाजिक समता और न्याय के लिए – आइए, एकजुट होकर आवाज उठाएं. आज पटना में मेरे साथ जुड़े, संविधान सम्मान सम्मेलन से.”
NDTV India – Latest
More Stories
कहीं गर्मी का प्रकोप, तो कहीं आंधी तूफान से तबाही! जानिए देशभर में कैसा रहेगा मौसम
अदरक डालने पर फट जाती है चाय? जानें Ginger कब और कैसे डालें ताकि बने सुपर टेस्टी टी
Aaj Ka Rashifal 18 april 2025: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, क्या होगा शुभ रंग और शुंभ अंक, पढ़ें अपना राशिफल