April 16, 2025

‘फेमस होने के लिए कुछ भी…’, दिल्ली के दुकानदारों को धमकाने वाला वीडियो शेयर कर महुआ बुरी फंसीं​

अमित मालवीय ने कहा कि पत्रकार शिवम प्रताप सिंह की एक ग्राउंड रिपोर्ट में मछली बाजार के दुकानदारों और मंदिर आने वाले भक्तों ने इस तरह की किसी भी धमकी से साफ इनकार किया है. महुआ सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश न करें.

अमित मालवीय ने कहा कि पत्रकार शिवम प्रताप सिंह की एक ग्राउंड रिपोर्ट में मछली बाजार के दुकानदारों और मंदिर आने वाले भक्तों ने इस तरह की किसी भी धमकी से साफ इनकार किया है. महुआ सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश न करें.

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर से बीजेपी के निशाने पर हैं. एक वीडियो शेयर कर महुआ उल्टा फंस गई हैं. दरअसल महुआ (Mahua Moitra) ने सोशल मीडिया पर दुकानदार को धमकाने का एक वीडियो (CR Park Fish Vendors Threaten Video) पोस्ट कर उसे सीआर पार्क का बताया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि मंदिर के बगल में मछली बाजार में कुछ लोग दुकानदारों को डरा-धमका रहे हैं. लेकिन जब एक पत्रकार ने दुकानदार, मंदिर के पुजारी और वहां हर दिन आने वाले लोगों से बात की तो उन्होंने इस वीडियो को झूठा और महुआ मोइत्रा को पागल बता दिया. उनका कहना है कि महुआ फेमस होने के लिए कुछ भी कर रही हैं. इस वीडियो को माहौल खराब करने के इरादे से सोशल मीडिया पर डाला गया है. वहीं मंदिर के पुजारी ने भी किसी भी घटना से इनकार कर दिया.

‘महुआ का वीडियो झूठा और मनगढ़ंत’

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी टीएमसी सांसद के वीडियो को झूठा और मनगढ़ंत बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि समुदायों के बीच दुर्भावना को बढ़ावा देने के इरादे से इस वीडियो को शूट किया गया है. महुआ इस वीडियो के जरिए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष पर की गई अपनी टिप्पणी से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती हैं.

मछली बाजार के दुकानदारों को किसी ने नहीं धमकाया

अमित मालवीय ने कहा कि पत्रकार शिवम प्रताप सिंह की एक ग्राउंड रिपोर्ट में मछली बाजार के दुकानदारों और मंदिर आने वाले भक्तों ने इस तरह की किसी भी धमकी से साफ इनकार किया है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी इस ग्राउंड रिपोर्ट को लेकर एक बयान जारी किया है. उन्होंने टीएमसी को सलाह देते हुए कहा कि वह अपने सांप्रदायिक जहर को सिर्फ उसी राज्य तक सीमित रखे, जहां इसकी कोई प्रासंगिकता है. महुआ को सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने की कोशिशों से बचना चाहिए.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष भी महुआ पर भड़के

वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मंदिरों की पवित्रता का सम्मान सभी को करना चाहिए. दिल्ली में सीआर पार्क मछली बाजार के व्यापारियों ने हमेशा मंदिरों का सम्मान किया है. ये बाजार कानूनी तौर पर आवंटित हैं और इस इलाके की ज़रूरत हैं. मछली व्यापारी इलाके में सफाई का ध्यान रखते हैं. ये लोग सीआर पार्क की सामाजिक धार्मिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेते हैं.

महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो पोस्ट किया है, ऐसा लगता है कि उसे सीआर पार्क में सामुदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के मकसद से राजनीतिक स्वार्थ के चलते कुछ लोगों ने तैयार किया है. इस घचना की कड़ी निंदा करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली पुलिस से सख्त कार्रवाई की अपील की.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.