यह फिल्म इतनी बड़ी हिट थी कि इसे तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में भी बनाया गया. अब खबर आ रही है कि ‘वास्तव 2’ जल्दी ही फ्लोर पर जाने वाली है. सूत्रों की मानें तो इसमें भी संजय दत्त नज़र आने वाले हैं.
1999 में रिलीज़ हुई संजय दत्त की फ़िल्म ‘वास्तव’ एक कामयाब फ़िल्म थी, जिसका निर्देशन मशहूर निर्देशक और अभिनेता महेश मांजरेकर ने किया था. अंडरवर्ल्ड के इर्द-गिर्द घूमती इस कहानी में संजय दत्त ने ‘रघु’ का किरदार निभाया था, जो मुंबई में अपना राज कायम करना चाहता है. यह फिल्म इतनी बड़ी हिट थी कि इसे तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में भी बनाया गया. अब खबर आ रही है कि ‘वास्तव 2′ जल्दी ही फ्लोर पर जाने वाली है. सूत्रों की मानें तो इसमें भी संजय दत्त नज़र आने वाले हैं.
लेकिन सवाल ये है कि ‘वास्तव’ को रिलीज़ हुए 26 साल बीत चुके हैं और इसके बाद 2002 में इसका एक तरह का सीक्वल ‘हथियार’ आया था. तो क्या ‘वास्तव 2′ की कहानी हथियार के आगे बढ़ेगी या इसका कोई नया नाम और अलग पहचान होगी? सवाल नंबर दो यह है कि इन 26 सालों में कहानी कितनी बदलेगी? क्या संजय दत्त ही सारा एक्शन करेंगे या इस बार कुछ नए कलाकार भी जुड़ेंगे?
और सवाल नंबर तीन—क्या इस फिल्म का निर्देशन फिर से महेश मांजरेकर करेंगे या कोई नया निर्देशक इस बार कमान संभालेगा? इन तमाम सवालों के जवाब वक्त के साथ सामने आएंगे, लेकिन ये जग ज़ाहिर है कि ‘वास्तव’ को आलोचकों की सराहना और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता दोनों मिली थीं. इस फिल्म के लिए संजय दत्त को 45वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में ‘बेस्ट एक्टर’ का पुरस्कार भी मिला था.
NDTV India – Latest
More Stories
वाराणसी की दालमंडी पर चलेगा बुलडोजर, व्यापारी कर रहे आपत्ति, जानें पूरा मामला
‘आप अपने से 20 गुना बड़े किसी व्यक्ति से युद्ध शुरू नहीं कर सकते’, एक बार फिर जेलेंस्की पर बरसे ट्रंप
आज हो सकता है दिल्ली की नई EV Policy 2.0 का ऐलान, जानिए आपको इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर कितनी मिलेगी छूट