April 16, 2025

रिलायंस ब्रांड्स के पूर्व MD दर्शन मेहता का निधन, इंडियन लग्जरी रिटेल इंडस्ट्री को दी थी नई पहचान​

Darshan Mehta Death:दर्शन मेहता ने रिलायंस ग्रुप के दो मेगा रिटेल सेंटर्स Jio World Drive और Jio World Plaza - को भी लांच करवाया, जो आज इंडिया के लग्जरी शॉपिंग डेस्टिनेशन्स में गिने जाते हैं.

Darshan Mehta Death:दर्शन मेहता ने रिलायंस ग्रुप के दो मेगा रिटेल सेंटर्स Jio World Drive और Jio World Plaza – को भी लांच करवाया, जो आज इंडिया के लग्जरी शॉपिंग डेस्टिनेशन्स में गिने जाते हैं.

रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (RBL) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ दर्शन मेहता का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वो 64 साल के थे. दर्शन मेहता रिलायंस की लग्जरी और लाइफस्टाइल रिटेल की पहचान थे. उन्होंने इंडिया में कई ग्लोबल फैशन ब्रांड्स को लाने में अहम भूमिका निभाई थी.

नवंबर 2023 तक थे एमडी, फिर निभाई मेंटर की भूमिका

दर्शन मेहता नवंबर 2023 तक RBL के एमडी रहे. उसके बाद वो नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में कंसलटेंट के रोल में आ गए थे. उन्होंने 2007 में RBL की शुरुआत की थी और कंपनी को इंडिया के टॉप फैशन रिटेल प्लेयर्स में शामिल कर दिया.

दुनिया के लग्जरी ब्रांड्स को इंडिया लाने वाले दिग्गज

मेहता के लीडरशिप में रिलायंस ब्रांड्स ने Valentino, Balenciaga, Tiffany & Co, Giorgio Armani, Bottega Veneta, Jimmy Choo, Burberry, और Pottery Barn जैसे कई इंटरनेशनल ब्रांड्स को इंडिया में उतारा. इसके अलावा, उन्होंने इंडियन डिजाइनर्स जैसे मनीष मल्होत्रा, अबू जानी-संदीप खोसला और राहुल मिश्रा के साथ भी ग्लोबल लेवल पर पार्टनरशिप की.

मुंबई में Jio World Plaza शुरू करने में भी दिया योगदान

दर्शन मेहता ने रिलायंस ग्रुप के दो मेगा रिटेल सेंटर्स Jio World Drive और Jio World Plaza – को भी लांच करवाया, जो आज इंडिया के लग्जरी शॉपिंग डेस्टिनेशन्स में गिने जाते हैं.

Hamleys जैसी ग्लोबल कंपनी को खरीदा

उनकी लीडरशिप में रिलायंस ने 2019 में ब्रिटेन की फेमस टॉय कंपनी Hamleys को भी खरीदा. यह डील भारत के रिटेल सेक्टर में बड़ी मानी गई.दर्शन मेहता सिर्फ कॉर्पोरेट लीडर ही नहीं, बल्कि फिटनेस के भी शौकीन थे.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.