अपूर्वा मखीजा ने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद 09 अप्रैल को अपना पहला व्लॉग शेयर किया। इस व्लॉग के जरिए उन्होंने बताया कि समय रैना के शो में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद से उनकी जिंदगी में कई बदलाव आए हैं। इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद का पूरा किस्सा शेयर किया अपूर्वा मखीजा सोशल मीडिया पर द रिबेल किड नाम से फेमस हैं। अपूर्वा ने अपने व्लॉग में बताया कि उन्हें कई मुश्किलों का समाना करना पड़ा। इन सबके कारण उन्हें सोशल मीडिया भी बंद करना पड़ा था। अपूर्वा मखीजा ने अपने यूट्यूब वीडियो की शुरुआत समय रैना से मिलने और शो में शामिल होने के बारे में बताया। अपूर्वा ने कहा कि इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर जाना उनका सपना था। लेकिन काफी टाइम तक उन्हें समय रैना का कॉल नहीं आया, तब अपूर्वा ने सोचा कि उन्हें नहीं लगता जो वो करना चाहती हैं, वो कर पाएंगी। वकील ने भी कहा- गलती तुम्हारी है अपूर्वा ने वीडियो में समय रैना के साथ हुई व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए, इन मैसेज में समय ने उनसे इस एपिसोड का हिस्सा बनने के लिए कहा था। वीडियो में अपूर्वा ने अपने स्टेटमेंट से हर्ट हुए सभी लोगों से माफी मांगी। इसके बाद वह शो का हिस्सा बनीं और जब मामला बिगड़ गया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई, तो उनके मैनेजर ने उन्हें बताया कि अगले 2-3 महीनों तक उन्हें कोई काम नहीं मिलेगा। अपूर्वा ने कहा कि इन सब से बचने के लिए उसने जो वकील हायर किया उसने भी यही कहा, ‘गलती तो है तुम्हारी।’ माता-पिता की बात कहते हुए रोने लगीं इस वीडियो में अपूर्वा ने अपने माता-पिता का जिक्र भी किया और रोते हुए कहा, मुझे ज्यादा दुख जब हुआ तब मेरे माता-पिता को गलत बोला जा रहा था। अपूर्वा ने निगेटिविटी को लेकर कहा, ‘मैंने इन सब से निकलने के लिए एक टैरो कार्ड रीडर की मदद ली। जिसने मुझे बताया आपके ऊपर काला जादू हुआ है और मैं उसकी बातों से श्योर हो गईं। ज्यादा निगेटिविटी की वजह से मैंने खुद को ही नुकसान पहुंचा लिया। मेरे पास अभी भी उसके निशान हैं।’ अपूर्वा ने सब से माफी मांगी इस वीडियो में उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, ‘मुझे बहुत दुख है। मुझे अपने शब्दों पर ध्यान देना चाहिए था। मैंने अपना सबक सीख लिया है और मैं वादा करती हूं कि मैं कभी ऐसा नहीं करूंगी।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अनन्या से रिप्लेस होने पर नुसरत का रिएक्शन:बोलीं- ‘उनके साथ काम करूंगी, जो मेरे साथ काम करना चाहते’, ड्रीम गर्ल-2 में नहीं मिला था मौका
रिलेशनशिप पर चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का क्रिप्टिक मैसेज:आरजे महवश बोलीं- जो आपको वक्त नहीं देते, उनके लिए आप भी बिजी हो जाइए
गोल्डन टेंपल पहुंचे अक्षय कुमार-अनन्या पांडे:माधवन भी रहे साथ, माथा टेका, केसरी-2 की सफलता के लिए अरदास, जालियांवाला बाग भी जाएंगे