हाल ही में सांसद और एक्ट्रेस जया बच्चन ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को लेकर टिप्पणी की थी। अब एक्टर ने उनके कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक इवेंट में जब मीडिया ने अक्षय से इस पर सवाल किया तो वो कहते हैं- ‘अब अगर उन्होंने कहा है तो फिर सही होगा। मुझे नहीं लगता कि ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्म बनाकर मैंने कोई गलत काम किया है। अगर उनका ऐसा मानना है फिर सही होगा।’ ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ को बताया फ्लॉप बता दें कि कुछ दिन पहले जया बच्चन इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव में पहुंची थीं। वहां पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के क्रिएटिविटी पर बात की। इवेंट में उनसे जब सरकारी और सामजिक मुद्दों को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई फिल्मों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘अभी आप नाम भी देखिए, मैं तो ऐसी फिल्में कभी न देखूं। ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’, ये कोई नाम है? ये कोई टाइटल है? प्लीज बताइए आप लोगों में कितने लोग इस तरह की टाइटल वाली फिल्म देखने जाएंगे?’ जया बच्चन के सवाल पर कुछ लोगों ने हाथ उठाया। जिसके बाद एक्ट्रेस ने कहा, ‘इतने सारे लोगों में से अगर चार-पांच लोग ही फिल्म देखने जाना चाहते हैं तो फिल्म फ्लॉप है।’ यूपी की प्रियंका भारती की कहानी है फिल्म अक्षय कुमार की यह फिल्म साल 2017 में बड़े पर्दे पर आई थी। इसमें अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। भूमि ने इस फिल्म में यूपी की प्रियंका भारती का किरदार निभाया था। फिल्म को श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया था। 75 करोड़ रुपए बजट वाली इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 300 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। इस कमाई के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय जल्द ही ‘केसरी-2’ में नजर आएंगे। ये फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। इस फिल्म में उन्होंने वकील सी. शंकर नायर की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे, रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। 18 अप्रैल को केसरी-2 रिलीज होने वाली है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सुनीता ने कहा- हमेशा गोविंदा को हंसाया है, रुलाया नहीं:कपल तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में था, दोनों की शादी को हुए 37 साल
कुणाल कामरा केस में बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई:कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से मांगा था जवाब, कॉमेडियन ने FIR रद्द करने की थी मांग
रणदीप हुड्डा ने ‘रंग दे बसंती’ का ठुकराया था ऑफर:बोले- जाट अकड़ में फिल्म को करने से मना किया था, अब पछतावा होता है