शख्स ने सीलिंग फैन के ऊपर ही पानी की बोतल फिट कर दी है. जिसकी वजह से पंखे के चलने के टाइम बूंद-बूंद पानी गिर रहा है और कमरे में ही फैल रहा है.
गर्मियां शुरू होते ही लोग गर्मी से बचने के लिए एसी, कूलर का इंतजडाम करना शुरु कर देते हैं. जो आर्थिक रूप से मजबूत हैं वो लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जिनके पास एसी के लिए पैसे नहीं होते वो लोग कूलर से ही अपना काम चलाते हैं. ऐसे में एक शख्स ने एक अनोखा जुगाड़ किया है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स जहां एक तरफ उस शख्स की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उसके मज़े भी ले रहे हैं. दरअसल, शख्स ने सीलिंग फैन के ऊपर ही पानी की बोतल फिट कर दी है. जिसकी वजह से पंखे के चलने के टाइम बूंद-बूंद पानी गिर रहा है और कमरे में ही फैल रहा है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने छत पर लगे सीलिंग फैन के बगल में एक पानी की प्लास्टिक बोतल फंसा रखी है. जिसमें उसने हल्का सा होल किया है. इस होल की वजह से धीरे-धीरे करके पानी की बूंदे पंखे की पत्ती पर गिर रही है और वह पंखा उसे पूरे कमरे में फैला रहा है. यह आइडिया देखने में तो बहुत काम का लगता है. लेकिन यह खतरनाक जुगाड़ है, क्योंकि पानी की बोतल पर भरोसा नहीं किया जा सकता, वह कभी गिर सकती है.
देखें Video:
अगर गलती से भी पानी की बोतल गिर गई तो नुकसान हो सकता है. वहीं. अगर बोतल से पानी भी बह गया तो पंखे की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने का खतरा है. ऐसे में यह वायरल जुगाड़ यहां पर आकर थोड़ा दिक्त वाला हो सकता है. करीब 10 सेकंड की इस क्लिप को इंटरनेट पर ढेरों प्रतिक्रिया मिल रही है. इस रील को इंस्टाग्राम पर @reelbuddy9 के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 34 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.
लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इंडिया में सब पॉसिबल है. दूसरे यूजर ने लिखा- इस कारीगर को हम 5लाख नहीं 50 लाख देंगे. तीसरे यूजर ने लिखा- चैटजीपीटी का आइडिया है ये. चौथे यूजर ने लिखा- इंडिया इज नॉट फॉर बिगनर्स. वैसे इस जुगाड़ वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
चलती क्लास में पोटली के अंदर से स्टूडेंट ने निकाला जहरीला सांप, फेंका क्लासमेट के ऊपर, देखें VIDEO
वक्फ एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: जानिए मुस्लिम पक्ष के वकीलों ने क्या-क्या दी दलीलें
2024-25 में भारत के राष्ट्रीय जलमार्गों पर माल ढुलाई 145.5 मिलियन टन की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची