April 13, 2025

लखनऊ में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर बवाल, पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल​

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को सरकारी जमीन पर रखने को लेकर लखनऊ में बवाल हो गया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों के सिर फूट गए.

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को सरकारी जमीन पर रखने को लेकर लखनऊ में बवाल हो गया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों के सिर फूट गए.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को सरकारी जमीन पर रखने को लेकर विवाद हो गया. बख्शी का तालाब इलाके के महिंगवा थाना क्षेत्र में अंबेडकर मूर्ति को लेकर बड़ी संख्‍या में ग्रामीण पुलिस से भिड़ गए. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. वहीं मौके पर मची अफरातफरी के दौरान कुछ महिलाएं भी बेसुध हो गईं. मौके पर तनाव की स्थिति के मद्देनजर भारी संख्‍या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

Latest and Breaking News on NDTV

मूर्ति हटाने की बात से नाराज हो गए लोग

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के खंतरी गांव में बिना अनुमति के ग्राम समाज की जमीन पर देर रात अंबेडकर की मूर्ति रख दी गई. इसके बाद पुलिस ने लोगों की समझाइश की और उन्‍हें बताया कि बिना अनुमति के मूर्ति नहीं लगाई जा सकती है. हालांकि पुलिस के मूर्ति हटाने की बात कहने से लोग नाराज हो गए और उन्‍होंने विरोध प्रदर्शन किया.

Latest and Breaking News on NDTV

कुछ पुलिसकर्मियों के सिर पर लगे पत्‍थर

यह विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया और कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसमें कुछ पुलिसकर्मियों के सिर पर पत्‍थर लगे हैं, जिसके कारण वे घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को अस्‍पताल ले जाया गया है.

उग्र भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इस दौरान कुछ महिलाएं भी बेसुध हो गई.

Latest and Breaking News on NDTV

मौके पर मची अफरातफरी

पथराव और पुलिस के आंसू गैस के गोले दागे जाने के दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया और मौके पर लोग इधर से उधर भागते नजर आए.

मूर्ति को लेकर शिकायत करने वालों का दावा है कि जहां मूर्ति रखी गई है, वो जगह पहले बाजार और शादियों के आयोजन स्थल के रूप में उपयोग होती थी. ऐसे में मूर्ति की शिकायत से नाराज गांव के लोग मूर्ति ना हटाने की बात कहकर विरोध दर्ज करा रहा थे. इस घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.