बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा फिल्म जाट के प्रमोशन के लिए फिल्म की स्टार कास्ट के साथ रोहतक के लिबर्टी सिनेमा हॉल में पहुंचे और दर्शकों से मुलाकात की। इस दौरान रणदीप हुड्डा को देखने के लिए सिनेमा हॉल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया। फिल्म जाट के अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बताया कि फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है और फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म में रणदीप हुड्डा ने विलेन का किरदार निभाया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि फिल्म में हीरो की भूमिका में सनी देओल नजर आ रहे हैं, जिनका दमदार किरदार लोगों के मन पर छाप छोड़ रहा है। जाट एकता जिंदाबाद के लगे नारे
फिल्म की प्रमोशन के लिए पहुंचे रणदीप हुड्डा जैसे ही फिल्म की कहानी के बारे में लोगों से बात करने लगे तो जाट एकता जिंदाबाद के नारे लगना शुरू हो गया। इस पर रणदीप हुड्डा भी दर्शकों के साथ जाट एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नजर आए। हैदराबाद के हैं फिल्म के निर्देशक
रणदीप हुड्डा ने कहा कि जाट फिल्म की सोच निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की है, जिन्होंने बहुत ही अच्छी फिल्म का निर्माण कर दर्शकों के सामने रखा है। 10 अप्रैल को फिल्म रिलीज होने के बाद से दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ जुट रही है। विलेन के किरदार में नजर आए रणदीप हुड्डा
फिल्म जाट में रणदीप हुड्डा नेगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं। शुरुआत में रणदीप हुड्डा ने नकारात्मक भूमिका का किरदार निभाने से इनकार किया था, लेकिन बाद में सनी देयोल के कहने पर रणदीप हुड्डा सहमत हो गए और आज फिल्म में उनकी दमदार भूमिका दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
पहली बार रजनीकांत के साथ नजर आएंगे आमिर खान:’कुली’ में कैमियो रोल से साउथ इंडस्ट्री में करेंगे डेब्यू, नागार्जुन भी है फिल्म का हिस्सा
पलक तिवारी के साथ डेटिंग पर इब्राहिम ने तोड़ी चुप्पी:बोले- वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त है; ये भी बताया किस एक्ट्रेस पर था क्रश
प्रेग्नेंट हैं अरबाज खान की दूसरी वाइफ शूरा खान!:यूजर्स कर रहे हैं दो तरह की बात; जिस क्लिनिक में गई वो मैटरनिटी क्लिनिक नहीं