बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट और एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते ने हाल ही में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के नेता राज ठाकरे को धमका दी है। गुणरत्न का कहना है कि राज ठाकरे और उनसे जुड़े लोग किसी को भी मराठी भाषा बोलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। गुणरत्न ने राज ठाकरे को धमकी दी गुणरत्न ने कहा, ‘राज ठाकरे और उनके जो लोग हैं, वह भाषा के नाम पर मजदूरों और बैंक कर्मियों को सता रहे हैं। भाषा की शक्ति और भाषा की मिठास पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उनके लोग भाषा के नाम पर मारपीट कर रहे हैं। लोगों को अपमानित कर रहे हैं। जो महिलाएं मोबाइल कंपनियों में हैं, उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। सिक्योरिटी गार्ड्स से माफी मंगवा रहे हैं, थप्पड़ मार रहे हैं। ये कोई ब्रेवरी नहीं है। राज ठाकरे ने जो भाषण दिया था उसके बाद से उनके कार्यकर्ता मारपीट कर रहे हैं, इसकी हम निंदा करते हैं और हमने इसके खिलाफ पुलिस कंप्लेंट की है।’ गुंडागर्दी नहीं कर सकते राज ठाकरे गुणरत्न ने कहा कि राज ठाकरे और उनके लोग किसी के भी साथ गुंडागर्दी नहीं कर सकते। हम चाहते हैं कि राज ठाकरे और उनके कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए। दरअसल, राज ठाकरे ने बैंकों को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा थी कि महाराष्ट्र में बैंकों को मराठी भाषा का इस्तेमाल करना होगा, यह आरबीआई के नियम के अनुसार है। राज ठाकरे ने इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) से कहा कि वह बैंकों को ये आदेश दें। अगर बैंक मराठी का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो एमएनएस विरोध प्रदर्शन करेगी। एमएनएस के लोगों ने आईबीए को एक लेटर लिखा, इसमें कहा गया कि बैंकों को तीन भाषाओं का इस्तेमाल करना चाहिए। यह तीन भाषाएं हैं अंग्रेजी, हिंदी और मराठी। बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट आए थे गुणरत्न वहीं गुणरत्न सदावर्ते की बात करें तो वह बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे। शो में आने के बाद वह अपनी बेबाक बातों और मजाकिया अंदाज के लिए जाने गए।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
पहली बार रजनीकांत के साथ नजर आएंगे आमिर खान:’कुली’ में कैमियो रोल से साउथ इंडस्ट्री में करेंगे डेब्यू, नागार्जुन भी है फिल्म का हिस्सा
पलक तिवारी के साथ डेटिंग पर इब्राहिम ने तोड़ी चुप्पी:बोले- वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त है; ये भी बताया किस एक्ट्रेस पर था क्रश
प्रेग्नेंट हैं अरबाज खान की दूसरी वाइफ शूरा खान!:यूजर्स कर रहे हैं दो तरह की बात; जिस क्लिनिक में गई वो मैटरनिटी क्लिनिक नहीं