April 16, 2025

झारखंडः हजारीबाग में धार्मिक शोभा यात्रा के दौरान पथराव और आगजनी, हाईवे जाम​

हजारीबाग में धार्मिक शोभायात्रा के दौरान पथराव और आगजनी से माहौल बिगड़ गया. हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अब स्थिति नियंत्रण में बताया जा रहा है.

हजारीबाग में धार्मिक शोभायात्रा के दौरान पथराव और आगजनी से माहौल बिगड़ गया. हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अब स्थिति नियंत्रण में बताया जा रहा है.

रविवार को झारखंड के हजारीबाग जिले से शोभा यात्रा के दौरान पथराव और आगजनी की खबर सामने आई. धार्मिक शोभा यात्रा के दौरान हुए पथराव और आगजनी की खबर सामने आते ही तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. झड़प के कारण दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-2) को भी बाधित किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के झुरझुरी गांव में श्रीश्री 108 श्री शतचंडी महाराज सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की शोभायात्रा के दौरान झुरझुरी मस्जिद के पास पथराव की घटना हुई.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके बाद उग्र भीड़ ने दो घरों में रखे पुआल में आग लगा दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस झड़प के कारण दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग (NH2) पर यातायात जाम हो गया.

जीटी रोड पर गाड़ी का परिचालन हुआ शुरू

पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है. अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, और प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है. जांच जारी है. अभी स्थिति नियंत्रण में है. अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है. एसपी समेत बड़े अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. जीटी रोड पर गाड़ी का परिचालन धीमी गति से शुरू हुआ.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.