April 23, 2025

बॉलीवुड स्टार्स का प्रॉपर्टी में बड़ा दांव:अक्षय ने ऑफिस बेचा, सैफ ने दोहा में घर लिया, आमिर ने 9 करोड़ में खरीदा फ्लैट

बॉलीवुड एक्टर्स फिल्मों के साथ-साथ प्रॉपर्टी डील्स को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में अक्षय कुमार, आमिर खान और सैफ अली खान ने अपनी रियल एस्टेट डील्स से ध्यान खींचा है। आइए जानते हैं किस एक्टर ने कहां इन्वेस्ट किया और क्या रहा उनके फैसले के पीछे का कारण। अक्षय कुमार ने 8 करोड़ में बेचा ऑफिस, 65% मुनाफा कमाया बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने मुंबई के लोअर परेल इलाके में अपना एक ऑफिस स्पेस 8 करोड़ रुपए में बेच दिया है। यह ऑफिस उन्होंने साल 2020 में 4.85 करोड़ में खरीदा था। इस डील से अक्षय को करीब 3.15 करोड़ रुपए का फायदा हुआ, यानी करीब 65% का रिटर्न। यह ऑफिस स्पेस ‘वन प्लेस लोढा’ नाम की बिल्डिंग में है और इसका कारपेट एरिया 1,146 स्क्वायर फीट है। ट्रांजैक्शन का रजिस्ट्रेशन 16 अप्रैल, 2025 को हुआ। इस डील में खरीददार विपुल शाह और कश्मीरा शाह को दो कार पार्किंग स्पेस भी दिए गए। लोअर परेल मुंबई का एक हाई-एंड कमर्शियल और रेसिडेंशियल एरिया है। यहां अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर और मनोज बाजपेयी जैसे कई स्टार्स के भी प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट्स हैं। सैफ अली खान ने दोहा में खरीदी लग्जरी प्रॉपर्टी, बताया ‘होम अवे फ्रॉम होम’ सैफ अली खान ने हाल ही में कतर के दोहा शहर में एक लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदी है, जिसका नाम है- द रेजिडेन्सेज एट द सेंट रेगिस मार्सा अरेबिया आइलैंड। ये प्रॉपर्टी दोहा के द पर्ल एरिया में है और बेहद एक्सक्लूसिव मानी जाती है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सैफ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक हॉलिडे होम या सेकंड होम के लिए परफेक्ट जगह है। कतर बहुत सेफ है, यह आसानी से पहुंचने योग्य है। यहां का लाइफस्टाइल भी काफी अच्छा है। मेरा फैमिली के साथ यहां रहना एक पीसफुल एक्सपीरियंस है।‘ सैफ ने इस प्रॉपर्टी को अपने लिए ‘होम अवे फ्रॉम होम’ बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जगह इसलिए भी पसंद आई क्योंकि यहां उन्हें लग्जरी के साथ-साथ शांति और प्राइवेसी भी मिली। उन्होंने बताया कि बच्चों- तैमूर और जेह के साथ फैमिली वैकेशन के लिए यह लोकेशन परफेक्ट है। आमिर खान ने खरीदा 9 करोड़ का फ्लैट, घर रेनोवेट होने तक यहीं रहेंगे आमिर खान भी अब कुछ समय के लिए अपने पुराने घर से शिफ्ट हो रहे हैं। उन्होंने अपने मुंबई के पाली हिल इलाके वाले बंगले की रेनोवेशन के दौरान रुकने के लिए एक नया अपार्टमेंट खरीदा है। यह नया अपार्टमेंट बांद्रा के पाली हिल में ही है। इसका साइज 1027 स्क्वायर फीट है और कीमत 9 करोड़ रुपए है। इस डील का ट्रांजैक्शन जून 2024 में पूरा हुआ। इसमें 58.5 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस दी गई। यह फ्लैट एक लग्जरी प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसे मैन इंफ्रास्ट्रक्शन लिमिटेड (MICL) डेवलप कर रहा है। यह प्रोजेक्ट पाली हिल के रिडेवेलपमेंट के तहत बनाया जा रहा है, जिसमें 4 और 5 BHK के सी-व्यू अपार्टमेंट्स होंगे। ये अपार्टमेंट्स अल्ट्रा-लक्सरी सेगमेंट में होंगे और इनकी कीमत 1 करोड़ रुपए प्रति यूनिट के आसपास हो सकती है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.