एक्टर टाइगर श्रॉफ की जान को खतरा है। मुंबई पुलिस को ऐसी खबर मिली थी। दरअसल, पुलिस कंट्रोल रूम में एक अनजान शख्स ने कॉल करके बताया कि उसे एक्टर को मारने के लिए दो लाख रुपए की सुपारी मिली है। खबर मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फोन करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि फोन पर दी गई सूचना फर्जी थी। आरोपी मनीष कुमार सुजिंदर सिंह ने खार पुलिस स्टेशन में कॉल करके पुलिस को बताया था कि सिक्योरिटी कंपनी ट्रिग के कुछ लोग टाइगर को मारना चाहता हैं। कंपनी ने उसे टाइगर को मारने के लिए दो लाख की सुपारी दी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ झूठी खबर फैलाने का मामला दर्ज कर लिया है और ज्यादा जानकारी के लिए जांच कर रही है। आरोपी मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है। पूरी घटनाक्रम पर बात करते हुए डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस निमित गोयल ने बताया कि पुलिस को सोमवार को कॉल आई थी। खबर मिलते ही एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। टीम ने आरोपी को पकड़ लिया है और वेरिफिकेशन में खबर झूठी निकली है। इस पूरी घटना पर टाइगर या उनकी फैमिली की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। एक्टर की वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही बागी-4 में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 5 सितंबर को थियेटर में आ जाएगी। बता दें कि इससे पहले 14 अप्रैल को सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सलमान के लिए ये मैसेज वडोदरा के पास स्थित गांव से भेजा गया था। मैसेज भेजने वाले शख्स ने 14 अप्रैल को मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के ऑफिशियल वॉट्सएप नंबर पर मैसेज किया था, जिसमें लिखा था, सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे और उनकी कार को बम से उड़ा देंगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
TMKOC एक्टर ललित मनचंदा ने किया सुसाइड:पंखे से लटका मिला शव, आर्थिक तंगी से तंग आकर दी जान
उदयपुर के युवक ने ‘केसरी 2’ में गाया इमोशनल-सॉन्ग:कहा-मुंबई में सफलता पाना मुश्किल नहीं, बस पूरी लगन के साथ काम करना जरूरी
‘पापा की मौत का इस्तेमाल कर करियर नहीं बनाया’:इरफान खान के बेटे पर लगे थे आरोप, बाबिल बोले- अगर ऐसा होता तो आज स्ट्रगल नहीं करता