23 अप्रैल 2005, यानी आज से ठीक 20 साल पहले, YouTube पर पहला वीडियो अपलोड हुआ था। इस 19-सेकंड के वीडियो ने इंटरनेट पर वीडियो कंटेंट के युग की शुरुआत की। यूट्यूब के को-फाउंडर जावेद करीम ने 23 अप्रैल 2005 को “Me at the Zoo” टाइटल से पहला वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में वे सैन डिएगो चिड़ियाघर में हाथियों के सामने खड़े होकर उनके लंबे सूंड के बारे में बात कर रहे हैं। यह वीडियो उनके हाई स्कूल मित्र याकोव लैपिट्स्की ने शूट किया था। शायद उन्हें भी नहीं पता होगा कि यह साधारण वीडियो एक दिन कंटेंट मेकिंग की दुनिया को आसमान की ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
23 अप्रैल 2005, यानी आज से ठीक 20 साल पहले, YouTube पर पहला वीडियो अपलोड हुआ था। इस 19-सेकंड के वीडियो ने इंटरनेट पर वीडियो कंटेंट के युग की शुरुआत की। यूट्यूब के को-फाउंडर जावेद करीम ने 23 अप्रैल 2005 को "Me at the Zoo" टाइटल से पहला वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में वे सैन डिएगो चिड़ियाघर में हाथियों के सामने खड़े होकर उनके लंबे सूंड के बारे में बात कर रहे हैं। यह वीडियो उनके हाई स्कूल मित्र याकोव लैपिट्स्की ने शूट किया था। शायद उन्हें भी नहीं पता होगा कि यह साधारण वीडियो एक दिन कंटेंट मेकिंग की दुनिया को आसमान की ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
More Stories
Thomson ने 50,55 और 65 इंच डिस्प्ले में Phoenix Series QLED TV किए पेश, 26,999 से शुरू है कीमत
6000mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ Motorola Edge 60 Pro भारत में लॉन्च, 30K में कैसे हैं फीचर्स
Amazon ने भारत में लॉन्च किया 12 हफ्तों के बैटरी बैकअप वाला Kindle Paperwhite ई-बुक रीडर, जानें कीमत