फिल्ममेकर इम्तियाज अली और म्यूजिक कंपोजर ए.आर. रहमान ने ‘रॉकस्टार’ बनाई, जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही, लेकिन इसके गाने आज भी लोगों के दिलों में बसी हैं। ‘कुन फया कुन’ और ‘फिर से उड़ चला’ जैसे गाने अब भी हर जगह सुने जाते हैं। हाल ही में इम्तियाज अली ने O2India से बात करते हुए ‘रॉकस्टार’ के लिए ए.आर. रहमान के साथ अपने अनुभवों को शेयर किया और कुछ दिलचस्प बातें बताईं। रहमान ने इम्तियाज अली को क्यों किया ‘घोस्ट’? इम्तियाज अली ने ‘रॉकस्टार’ के लिए ए.आर. रहमान से कनेक्ट किया था, लेकिन उसी समय वह अपनी दूसरी फिल्मों, जैसे ‘जब वी मेट’ और ‘लव आज कल’, पर भी काम कर रहे थे। जब इम्तियाज ने फिर से रहमान से संपर्क किया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इम्तियाज ने बताया कि एक बार रहमान ने ‘रॉकस्टार’ के लिए म्यूजिक देने का वादा किया था, लेकिन फिर अचानक उनका कोई मैसेज नहीं आया। इम्तियाज को लगा कि शायद रहमान बिना कुछ कहे इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं। फिर एक दिन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन में लोकेशन के दौरान इम्तियाज को एक स्थानीय से पता चला कि रहमान वहां आए थे और एक गाने और फिल्म पर काम कर रहे थे। यह जानकर इम्तियाज को समझ में आ गया कि रहमान चुपके से ‘रॉकस्टार’ पर काम कर रहे थे। ‘फिर से उड़ चला’ की रिकॉर्डिंग के दौरान दिलचस्प घटना फिल्म की शूटिंग कश्मीर के पहलगाम में शुरू हुई और इम्तियाज ने रहमान को भी वहां बुलाया। एक दिन, जब वे बर्फीली चोटियों और दरगाहों के पास घूम रहे थे, रहमान ने ‘फिर से उड़ चला’ गाने की रिकॉर्डिंग की। इस दौरान एक मजेदार घटना घटी, जब कश्मीरी लड़कियों ने रहमान को पहचान ही नहीं लिया। इम्तियाज अली ने कहा, ‘रहमान सर ने होटल के रिसेप्शन पर रिकॉर्डिंग कंसोल सेट किया था। वह काले रंग की टी-शर्ट और ग्रे पैंट में थे। जब ये लड़कियां कोरस गाने आईं, तो उन्होंने पूछा कि संगीतकार कौन है। इन लड़कियों को सिनेमा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, तो उन्हें न तो मुझे पहचानने में कोई परेशानी हुई और न ही रहमान को। जब उन्होंने पूछा, ‘संगीतकार कौन है?’, मैंने उन्हें चुप रहने का इशारा किया और जहां रिकॉर्डिंग करनी थी, वहां भेज दिया। जब रहमान सर बाहर आए, तो एक लड़की ने फिर से पूछा, ‘संगीतकार कौन है?’ मैंने रहमान की ओर इशारा किया और कहा, ‘यह है ए.आर. रहमान।’ इम्तियाज ने आगे बताया, ‘एक लड़की ने विश्वास नहीं किया और कहा, ‘यह ए.आर. रहमान नहीं हो सकता, मैंने उनसे मिलकर देखा है, वह अलग दिखते हैं।’ रहमान ने मजाक करते हुए कहा, ‘हां, हां, भूल जाओ।’ फिर वह कंसोल के पीछे बैठ गए और रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। और जब तक रिकॉर्डिंग खत्म नहीं हुई, इन लड़कियों को यह समझ ही नहीं आया कि वे असल में ए.आर. रहमान के लिए गा रही थीं।’ बता दें, ‘रॉकस्टार’ एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसमें रणबीर कपूर और नगिस फाखरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। आदिति राव हैदरी, पियूष मिश्रा, शर्मिला टेगोर और शम्मी कपूर जैसे कलाकारों ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
पाकिस्तानी मंत्री ने अदनान सामी की नागरिकता पर उठाया सवाल:भड़के सिंगर, एक्स पर जवाब देते हुए कहा- ‘अनपढ़ मूर्ख’
पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करने पर देशद्रोह का होगा केस:FWICE ने मंत्रालय को लिखा पत्र , बोले- इंडियन कलाकार ऐसा करना से पहले हजार बार सोचें
कॉपीराइट मामले में एआर रहमान पर दो करोड़ का जुर्माना:संगीतकार ने आरोपों को नकारा; पोन्नियिन सेलवन 2 के ‘वीरा राजा वीरा’ से जुड़ा है मामला