बदमाश कंपनी, डेली बेली जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर और कॉमेडियन वीर दास ने हाल ही में डिलीवरी बॉय से झगड़ा करने वाले पड़ोसियों को फटकार लगाई है। वीर दास ने पोस्ट कर कहा है कि वो पड़ोसियों को थप्पड़ मारना चाहते हैं। वीर दास ने हाल ही में अपने ऑफिशियल X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर लिखा है, मैं सुना की हमारी बिल्डिंग के पड़ोसी डिलीवरी बॉय से झगड़ा कर रहे थे। वो 10 मिनट लेट था। कभी किसी को थप्पड़ मारने का इतना दिल नहीं किया। मुंबई में एक एवरेज डिलीवरी वाला अपनी ई-स्कूटर से मंगल गृह जैसा सफर करके आप तक पहुंचता है। थोड़ा तो संयम रखें। वीर दास का बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स दो गुटों में बंट गए हैं। जहां कुछ लोग वीर दास को सहमति दे रहे हैं, वहीं कुछ का कहना डिलीवरी बॉय से जुड़ा अपना बुरा एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही एयर इंडिया को लगाई थी फटकार बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही वीर दास ने एयर इंडिया पर सफर करने का बुरा अनुभव शेयर किया था। कॉमेडियन ने शिकायत कर बताया था कि उन्होंने 50 हजार रुपए की टिकट बुक की थीं, जिनमें व्हीलचेयर और सामान उठाने की सुविधा भी बुक थी, क्योंकि उनकी पत्नी के पैर में फ्रैक्चर है। लेकिन उन्हें ये वीआईपी सुविधा तो दूर बल्कि सीट भी टूटी हुई मिली, जिसका फुट रेस्ट भी टूटा हुआ था। वीर दास ने कहा कि शिकायत करने पर स्टाफ ने उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया। वीर दास के फिल्मी करियर की बात करें, तो एक्टर ने 2007 की फिल्म नमस्ते लंदन से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वो लव आज कल, बदमाश कंपनी, डेली बेली, गो गोवा गोन, शादी के साइड इफेक्ट, रिवॉल्वर रानी और शिवाय जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अक्षय कुमार ने देखी हरियाणवी संस्कृति:मुंबई में नारनौल की ऐतिहासिक इमारतें छाई, जीओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में फिल्म निर्माताओं को दिखाई
बजरंग दल की शिकायत पर उल्लू एप ने मांगी माफी:शो हाउस अरेस्ट पर लगे अश्लीलता फैलाने के आरोप, डिलीट हुए सभी एपिसोड
भारत-पाक विवाद के बीच वाणी कपूर ने लिया बड़ा फैसला:अबीर गुलाल और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान से जुड़े सारे पोस्ट सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट किए