पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान फिल्म अबीर गुलाल से बॉलीवुड में कमबैक करने वाले थे। यह फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इसकी रिलीज पर रोक लगा दी गई। अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने फिल्म की रिलीज पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। अब यह फिल्म न तो सिनेमाघरों में आएगी और न ही ओटीटी पर। इसके साथ ही AICWA ने फिल्म के मेकर्स से स्पष्टीकरण भी मांगा है कि क्या वे इस फिल्म को भविष्य में कभी सिनेमाघरों या ओटीटी पर रिलीज करना चाहते हैं। AICWA ने एक्स पर लिखा, फिल्म ‘अबीर गुलाल’ में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान हैं, इसलिए इस फिल्म पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। फवाद खान उस देश से हैं, जो बार-बार भारत पर हमला करता है। यही वही AICWA है, जिसने पुलवामा हमले के बाद भारत में सभी पाकिस्तानी कलाकारों, सिंगरों, फिल्म निर्माताओं और फाइनेंसरों पर बैन लगा दिया था। अगर ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज़ करने दिया जाता है, तो यह हमारे देश के साथ धोखा होगा और हमारे शहीदों की कुर्बानी का अपमान होगा। भारत के खिलाफ खड़ा होने वाले अभिनेता का समर्थन क्यों? AICWA ने लिखा, फिल्म में फवाद खान को शामिल करने पर AICWA इसकी कड़ी निंदा करता है। यह वही फवाद खान हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ खड़े होकर पाकिस्तान का समर्थन किया था, जब भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट किया था। ये ठिकाने पाकिस्तानी सरकार द्वारा सुरक्षित थे। फवाद खान ने शांति और न्याय का समर्थन करने के बजाय पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और भारत की कार्रवाई की आलोचना की। जब कोई एक्टर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश का सपोर्ट करता है, तो उसे आतंकवाद सपोर्टर कहना कोई गलत बात नहीं है, यह सच है। AICWA का भारतीय फिल्म उद्योग से सवाल AICWA ने भारतीय फिल्म उद्योग से एक सवाल पूछा है, दुनिया में इतने सारे विकल्प होने के बावजूद, क्यों कुछ लोग पाकिस्तानी एक्टर, एक्ट्रेस, सिंगर और फिल्म निर्माता को चुनते हैं? क्या उनकी कला इतनी खास है कि देश की इज्जत को दांव पर लगाया जा सकता है? AICWA बॉलीवुड और सभी क्षेत्रीय फिल्म उद्योगों से अपील करता है कि वे एक स्पष्ट रुख अपनाएं। फिल्म इंडस्ट्री देश, हमारे सैनिकों और सरकार के साथ खड़ी हो, जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। अगर फिल्म इंडस्ट्री आज देश के साथ नहीं खड़ी होती, तो ये राष्ट्र याद रखेगा कि उन्होंने पैसा कमाने को देशभक्ति से ऊपर रखा। AICWA ने आगे कहा, यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक महत्वपूर्ण पल है। क्या आप भारत के साथ खड़े होंगे या उस देश के सपोर्टर्स के साथ, जो आतंकवाद को बढ़ावा देता है? जो आज चुप रहेंगे, उन्हें कल उनकी चुप्पी के लिए याद किया जाएगा। सभी पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह से प्रतिबंध AICWA ने अपने फैसले को फिर से दोहराते हुए लिखा, सभी पाकिस्तानी कलाकारों, सिंगर, फिल्म निर्माताओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। भारतीय फिल्म उद्योग में उन लोगों के लिए कोई जगह नहीं है जो आतंकवादियों का समर्थन करते हैं या उनके समर्थक हैं। जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट खड़ा है, AICWA भारतीय फिल्म उद्योग से उम्मीद करता है कि वह देश के प्रति सम्मान दिखाए और भारत के साथ खड़ा हो। हम अपनी इंडस्ट्री को उन लोगों के लिए मंच नहीं बनने देंगे जो भारत के खिलाफ बोलते हैं। —————- इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. ऑपरेशन सिंदूर पर फवाद-माहिरा के बयान से भड़का AICWA:कहा- ये शहीदों और देश का अपमान, इन्हें भारत में काम करने का हक नहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में मौजूद नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की है। इस कदम से जहां देशभर के लोगों में खुशी हैं। वहीं, पाकिस्तानी कलाकारों ने इसे कायरता करार दिया। इस बयान पर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
पाक पर भड़कीं कंगना रनोट:पाकिस्तान को बताया आतंकियों से भरा देश, बोलीं- ‘इसे नक्शे से ही मिटा देना चाहिए’
विशाल मिश्रा ने तुर्की का किया बहिष्कार:पाकिस्तान को सपोर्ट करने पर जताई नाराजगी, बोले- अब न वहां कॉन्सर्ट करूंगा और न ही छुट्टियां मनाऊंगा
‘ऑपरेशन सिंदूर’ फिल्म की घोषणा पर भड़के लोग:बोले- युद्ध चल रहा है, शर्म करो; मेकर्स ने मांगी माफी, कहा- भावनाएं आहत करना मकसद नहीं