15 जनवरी की रात सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था। जिसके बाद खबरें थीं कि देर रात इब्राहिम अली खान और तैमूर उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे थे, हालांकि अब इब्राहिम ने इसे बेबुनियाद कहा है। उन्होंने बताया है कि हमला होने के बाद सैफ खुद जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचे और मदद के लिए चिल्लाए। उस समय उनके शरीर में चाकू के टुकड़े फंसे थे। इब्राहिम ने ये भी बताया है कि सर्जरी के बाद सैफ ने उनसे कहा था कि अगर वो घर में मौजूद होते तो हमलावर को पीट देते। हाल ही में GQ इंडिया को दिए इंटरव्यू में इब्राहिम अली खान ने पिता सैफ पर हुए हमले पर कहा, मैं नाइट शिफ्ट में शूटिंग कर रहा था। उन्हें 2ः30 पर चाकू मारी गई थी और मुझे ये खबर सुबह 5ः30 बजे मिली। मैं उस रात सोया नहीं। मैं तुरंत उनसे मिलने पहुंचा। वो सर्जरी के बाद आईसीयू से बाहर आए थे। उन्होंने आंखें खोलीं और थोड़ी देर सारा से बात की और फिर मेरे बारे में पूछा। मैं बहुत खुश था। मैंने कहा, मैं यही हूं डेड। फिर उन्होंने कहा, अगर तुम वहां होते तो तुम उस आदमी को बहुत मारते। ये सुनकर मैं रोने लगा। काश में वहां होता। जिस समय मैंने सुना कि उन्हें चाकू मारी गई है, मैं हर बुरी से बुरी चीज सोच ली थी। ये बहुत डरावनी फीलिंग थी। आगे इब्राहिम ने कहा, ये बहुत बुरा था। जो लोग ये कह रहे हैं कि मैं अपने छोटे भाई के साथ उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वो खुद चलकर अस्पताल पहुंचे थे। वो अंदर गए, चाकू का टुकड़ा फंसा हुआ था और उन्होंने कहा, मुझे मदद चाहिए। जब इब्राहिम से पूछा गया कि क्या इस हादसे के बाद वो पिता के और करीब आ गए, तो उन्होंने कहा, मैं खुद को उनके और नजदीक पाता हूं। अगर हमारे परिवार में किसी शख्स की जान पर बात आ जाए तो हम उन्हें हल्के में नहीं लेते। आप उस रिश्ते में और प्रेजेंट हो जाते हैं। बताते चलें कि सैफ अली खान पर 15 जनवरी को उनके घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट में घुसकर हमला हुआ था। सैफ खुद ऑटो से अस्पताल पहुंचे थे। उन्हें हाथ, रीढ़ की हड्डी और पीठ पर चोटें आई थीं। इलाज के बाद एक्टर को 21 जनवरी को डिस्चार्ज किया गया था। पुलिस ने 2 दिन बाद बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था। शरीफुल इस्लाम अब भी हिरासत में है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘पाकिस्तानी कलाकारों को एक भी रुपया नहीं दिया जाना चाहिए’:फिल्म सनम तेरी कसम के मेकर्स भड़के, कहा- हम सरकार के साथ हैं
बॉलीवुड में छाया हरियाणा का अयान:सिकंदर में सलमान खान का बेटा बना, कार्तिक आर्यन कहते है ‘पार्टनर’; 6 फिल्में हो चुकी रिलीज
फैंस ने की सेल्फी की जिद तो भड़के जूनियर एनटीआर:बोले- ऐसा बर्ताव करोगे तो सिक्योरिटी बाहर निकाल देगी; RRR की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे