May 13, 2025

कॉमेडियन सुनील पाल ने सिंगर राहुल वैद्य पर कसा तंज:बोले- उन्हें डॉक्टर के पास जाने की जरूरत है, विराट कहां और वो कहां

सिंगर राहुल वैद्य ने हाल ही में क्रिकेटर विराट कोहली और उनके फैंस को ‘जोकर’ कहा था, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए। अब कॉमेडियन सुनील पाल ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। साथ ही राहुल को डॉक्टर के पास जाने की सलाह तक दे डाली। ‘इंस्टैंट बॉलीवुड’ से बातचीत के दौरान कॉमेडियन सुनील पाल से राहुल वैद्य ने विराट कोहली के बारे में जो टिप्पणी की थी, उसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ये राहुल है और वो विराट है। समझे आप। इस तरह की टिप्पणी अगर राहुल, विराट के लिए कर रहा है तो राहुल भइया आपको वैद्य की जरूरत है।’ सुनील पाल ने आगे कहा, ‘वैद्य मतलब डॉक्टर के पास जाइए। फौरन इलाज कीजिए। वरना कोई आपको एक नुस्खा दे देगा कि ये नुस्खा इस्तेमाल करना पड़ेगा, जिसकी वजह से शायद आपको… विराट आपका इलाज हो पाएगा।’ अब इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘विराट कोहली को जानता हूं मैं ये राहुल कौन है भाई।’, एक ने पूछा, ‘सही बोला।’, इसके अलावा कई और यूजर्स ने इस पर हंसी का रिएक्शन दिया है। कैसे शुरू हुआ विवाद? हाल ही में सिंगर राहुल वैद्य ने विराट कोहली और उनके फैंस को जोकर बताया था। अपने इसे विवादित पोस्ट को लेकर अब सिंगर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे। दरअसल, राहुल ने विराट के टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो लाइक करने को लेकर तंज कसा था, जिसके बाद से ही विराट के फैंस उनको निशाना बना रहे हैं। विराट के फैंस ने राहुल की पत्नी-बहन को दी गालियां राहुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ये बताया था कि ट्रोलर्स उनकी बीवी और बहन को गालियां दे रहे हैं। राहुल ने लिखा था- ‘तुम मुझे गालियां दे रहे हो, वो ठीक है लेकिन मेरी बीवी और बहन को, उनका इससे कुछ लेना-देना नहीं है। तो मैं सही था इसी वजह से तुम सब विराट के फैन जोकर हो। दो कौड़ी के जोकर्स।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.