इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद कॉमेडियन समय रैना मंगलवार को मुंबई में पहली बार पब्लिक अपीयरेंस दी। समय रैना को वहां स्पॉट किया गया जहां वेब सीरीज ‘है जुनून’ की स्क्रीनिंग थी। इससे कयास लगाए गए कि वह वेब सीरीज की स्क्रीनिंग में पहुंचे हैं। हालांकि, जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह जिम में वर्कआउट करने आए थे। उन्होंने नीले रंग की टी शर्ट पहनी हुई थी और गले में हेडफोन डाले हुए थे। फैंस के साथ उन्होंने खूब तस्वीरें खिंचवाईं और मुस्कराते हुए सबका अभिवादन किया। इवेंट के दौरान एक फोटोग्राफर ने समय से पूछा कि उनका शो (इंडियाज गॉट लेटेंट) वापस कब आ रहा है? इस पर समय ने सिर्फ हंस कर कहा, “अरे” और कुछ कहने ही वाले थे कि उनके दोस्त ने उन्हें वहां से खींच लिया। जाते-जाते भी उन्होंने फोटोग्राफर की तरफ देखकर मुस्कान दी। वहीं, जब एक और फोटोग्राफर ने वेब सीरीज “है जुनून” पर सवाल किया तो उनके दोस्त ने फिर से उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की, लेकिन समय ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैंने ये सीरीज देखी ही नहीं है। मैं तो जिम में वर्कआउट करने गया था, ये मेरा दोस्त है, उसी के साथ चला आया। मुझे कुछ नहीं पता आप क्या बात कर रहे हो।” जाते-जाते जब समय ने वेब सीरीज का नाम पूछा और सुना कि “है जुनून” है, तो उन्होंने एक मजेदार सा चेहरा बनाया और आगे बढ़ गए। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कमबैक टूर का ऐलान
कॉमेडियन समय रैना इन दिनों अपने करियर को दोबारा संवारने में लगे हैं। इंडियाज गॉट लेटेंट शो को लेकर हुए विवाद ने उनके करियर पर ब्रेक लगा दिया था, लेकिन अब उन्होंने कमबैक का ऐलान कर दिया है। हाल ही में समय ने अपने नए टूर की घोषणा की और एक पब्लिक इवेंट में भी नजर आए। हालांकि वहां उन्होंने शो की वापसी पर ऐसा जवाब दिया कि लोग और भी उलझन में पड़ गए। समय रैना ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपने कमबैक टूर की घोषणा की। उन्होंने बताया कि वे यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में परफॉर्म करेंगे। यह टूर 5 जून को जर्मनी के कोलोन शहर से शुरू होगा और 20 जुलाई को सिडनी में खत्म होगा। टूर को लेकर उन्होंने लिखा था , “मेरे जीवन का सबसे कठिन समय, अब सबसे मजेदार कॉमेडी बनेगा। टूर पर मिलते हैं।” उन्होंने एक दूसरी पोस्ट में ये भी लिखा था, “आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। यह एकमात्र ऐसी चीज है जिसने मुझे आगे बढ़ने में मदद की है। जल्द ही आपसे मुलाकात होगी।” क्या था इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद?
इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर समय रैना और बाकी कॉन्टेंट क्रिएटर्स पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे थे। इसमें यूट्यूबर्स अपूर्वा मुखीजा, आशीष चंचलानी, रणवीर अल्लाहबादिया समेत कई लोग शामिल थे। आरोप था कि शो में खुलेआम अश्लील बातें की गईं जो सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर नहीं होनी चाहिए थीं। रणवीर के बयान ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त गुस्सा भड़काया। मामला इतना बढ़ा कि समय रैना को गुवाहाटी क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना पड़ा।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
FWICE का फिल्म इंडस्ट्री से तुर्की का बहिष्कार की अपील:पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की का करें बायकॉट, कहा- देश पहले आता है
9 टाइटल जीते, माइक टायसन से भी किया मुकाबला:बॉक्सिंग चैंपियन जूलियस फ्रांसिस अब बने राम चरण के बाउंसर, ऐसा रहा है करियर
बेतुके सवाल पर भड़कीं प्रीति जिंटा:कहा- किसी मेल टीम मालिक से ये सवाल पूछेंगे? भेदभाव सिर्फ महिलाओं के लिए; मुझे इज्जत दो जिसकी हकदार हूं