Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा के पहले रामलला की मूर्ति गुरुवार को गर्भगृह में स्थापित कर दी गई। विधिविधान के साथ रामलला के विग्रह को उनके आसन पर विराजित किया गया। पूरे मंत्रोच्चार के बीच रामलला की प्रतिमा गर्भगृह में आसीन कराई गई।
गर्भगृह में प्रतिमा पहुंचायी गई
इसके पहले जय श्रीराम के जयकारे के साथ नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भगृह में प्रतिमा पहुंचायी गई। इसके बाद कई घंटों के अनुष्ठान के बीच प्रभु श्रीराम के बाल रूप वाली मूर्ति को उनके आसन पर स्थापित कराया गया। गुरुवार को भगवान राम की प्रतिमा को आसन पर रखने के बाद अन्य अनुष्ठान भी शुरू कर दिया गया।
रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के लिए 16 जनवरी से पूजन शुरू है। मूर्तिकार अरुण योगीराज की प्रतिमा का चयन यहां के लिए किया गया था। कर्नाटक के नीले पत्थरों से तराशकर इसे बनाया गया है।
More Stories
जैक्सन वाइल्ड लिगेसी अवार्ड से सम्मानित हुए वाइल्ड लाइफ फिल्म प्रोड्यूसर माइक एच पांडेय, जानें उनका गोरखपुर कनेक्शन
गोरखपुर में बना एशिया का पहला जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन
यूपी में एक और ट्रेन हादसा: मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग ठप