May 17, 2025

‘युद्ध कोई नहीं चाहता, पर विकल्प नहीं बचा था’:अजय देवगन ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना को किया सलाम, पीएम मोदी की तारीफ

एक्टर अजय देवगन बुधवार को अपने बेटे युग देवगन के साथ ‘कराटे किड: लेजेंड्स’ के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे। इस मौके पर अजय ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना और सरकार को सलाम किया। अजय ने कहा, “मुझे ऐसा कहने की जरूरत ही नहीं है। कोई भी युद्ध नहीं चाहता, लेकिन जब तक कोई विकल्प नहीं बचता है और कोई विकल्प नहीं बचा था। मैं हमारी सेना, प्रधानमंत्री मोदी और सरकार को सलाम करता हूं। उन्हें जो करना था और उसे उन्होंने बहुत बढ़िया तरीके से किया। धन्यवाद।” बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को शुरू हुआ था। यह कार्रवाई पाकिस्तान और POK में मौजूद आतंकियों के ठिकानों पर हुई थी। यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया। मिस्टर हान को अजय देंगे आवाज
साथ ही अजय देवगन ने ‘कराटे किड: लेजेंड्स’ के बारे में भी बात की। इस फिल्म में अजय और उनका बेटा युग हिंदी वर्जन में अपनी आवाज देंगे। अजय फिल्म में जैकी चैन के किरदार मिस्टर हान को आवाज देंगे। वहीं, युग लीड रोल ली फोंग को अपनी आवाज देंगे। पहली बार इंटरनेशनल फिल्म में डबिंग कर रहे अजय
यह पहली बार है जब अजय किसी इंटरनेशनल फिल्म में वॉइस ओवर कर रहे हैं। वहीं युग भी इस फिल्म के जरिए अपनी डबिंग की शुरुआत कर रहे हैं। फिल्म की कहानी एक युवा ली फोंग की है, जो नए स्कूल में एडजस्ट करने की कोशिश करता है और कराटे चैंपियन से भिड़ता है। जैकी चैन और डेनियल लारूसो की गाइडेंस में वह खुद को साबित करता है। ‘कराटे किड: लेजेंड्स” जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘कराटे किड: लेजेंड्स’ को जोनाथन एंटविसल ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी रॉब लिबर ने लिखी है। यह फिल्म ‘कोबरा काई’ टीवी सीरीज (2018-2025) की घटनाओं के तीन साल बाद की कहानी दिखाती है। यह ‘कराटे किड’ फ्रेंचाइजी की छठी फिल्म है, जो 2010 में आई ‘कराटे किड’ के बाद आ रही है। फिल्म में जैकी चैन और राल्फ मैकचियो अपने पुराने किरदारों में नजर आएंगे। इनके साथ बेन वांग लीड रोल में दिखेंगे। इसके अलावा जॉशुआ जैक्सन, सैडी स्टेनली और मिंग-ना वेन भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म खास इसलिए भी है क्योंकि यह पहली बार है जब ‘कराटे किड’ सीरीज की कोई फिल्म जेरी वीनट्रॉब के बिना बनी है, जिनका निधन 2015 में हो गया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.