May 16, 2025

‘मुझे इंडस्ट्री से कभी कोई फायदा नहीं मिला’:नील नितिन मुकेश बोले- परिवार के नाते प्यार और इज्जत जरूर मिली, करियर के लिए पूरा संघर्ष किया

नील नितिन मुकेश जल्द ही वेब सीरीज है जुनून में जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आएंगे। यह कहानी न सिर्फ संगीत और सुरों की दुनिया की झलक दिखाती है, बल्कि उस संघर्ष और प्रतिस्पर्धा को भी सामने लाती है, जिससे आज की युवा पीढ़ी गुजर रही है। सीरीज में नील नितिन मुकेश और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में हैं, जबकि सुमेध मुदगलकर, सिद्धार्थ निगम, युक्ती थरेजा और बोमन ईरानी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इस दौरान वेब सीरीज की स्टार कास्ट ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। ‘है जुनून’ में आपके किरदार की कोई ऐसी खास बात बताइए जो आपकी असल जिंदगी से बिल्कुल अलग थी और जिसे निभाना काफी मुश्किल रहा? जवाब/नील- इसमें मेरा किरदार गगन आहूजा का है, जो अपने पैशन को लेकर बेहद जुनूनी है। शायद मैं खुद को उस स्तर पर नहीं देख पाता। टीजर में एक सीन है जहां मैं गिटार तोड़ देता हूं। भले ही वो एक डमी गिटार था। लेकिन उस सीन को करने से पहले मैंने सच में हाथ जोड़े थे, क्योंकि मैं एक ऐसे परिवार से आता हूं जहां म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स को बहुत सम्मान और प्यार से देखा जाता है। उस वक्त मेरे मन में कई सवाल थे, खासकर यह कि मेरे दादाजी के फैंस इस सीन को देखकर क्या सोचेंगे। हालांकि, कलाकार होने के नाते हमें कई बार ऐसे सीन निभाने पड़ते हैं जो हमारी असल जिंदगी से बिल्कुल अलग होते हैं। यही एक सीन था जो मेरे स्वभाव और सोच से पूरी तरह जुदा था। सिद्धार्थ, करियर के नजरिए से जुनून आपके लिए क्या मतलब रखता है? जवाब/सिद्धार्थ- मुझे लगता है कि जब से मैंने अपना करियर शुरू किया और आज जो कुछ भी कर रहा हूं, वो सब मेरे उसी जुनून की वजह से है। मेरी यह जर्नी आज भी चल रही है, क्योंकि जुनून ही वो ताकत रहा है, जिसने मुझे आगे बढ़ने का हौसला दिया। अगर मेरे अंदर वो जुनून नहीं होता, तो शायद जितने रिजेक्शन मैंने फेस किए हैं या जो मुश्किलें देखी हैं, उन्हें पार कर पाना इतना आसान नहीं होता। क्या कभी आपके या किसी और के साथ ऐसा हुआ कि जुनून हद से बढ़ गया हो? जवाब/सुमेध- नहीं, मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ। लेकिन मैंने ऐसे लोग जरूर देखे हैं जिनका जुनून सही दिशा में नहीं था। अगर वो चाहते तो अपने जुनून को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते थे। जहां तक मेरी बात है, मेरे अंदर अपने काम को लेकर इतना जुनून है कि बाकी सब चीजें पीछे छूट जाती हैं। जब हम शूट कर रहे होते हैं तो कई बार समय पर खाना नहीं खा पाते, नींद पूरी नहीं होती और घरवालों से बात तक नहीं हो पाती। मेरे ख्याल से ये सही नहीं है। कभी-कभी किसी सीन को परफेक्ट बनाने के चक्कर में हमारी निजी जिंदगी पर भी असर पड़ता है। ऐसे में लगता है कि हां, जुनून अगर हद से बढ़ जाए तो थोड़ा गलत हो सकता है। प्रियांक, जब आपको इस सीरीज और किरदार के लिए अप्रोच किया गया, तो आपका पहला रिएक्शन क्या था? जवाब/प्रियांक- साल 2021 में मैंने इस किरदार के लिए ऑडिशन दिया था। उस वक्त यह शो थोड़ा अलग था। स्टोरी लाइन भी अलग थी और यह इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी नहीं थी। शुरुआत में सिर्फ कुछ ही लोगों को अप्रोच किया गया था। उस समय नील नितिन मुकेश और जैकलीन भी हिस्सा नहीं थे। लेकिन जैसे-जैसे ये बड़े नाम इससे जुड़े, शो की क्रेडिबिलिटी भी बढ़ गई और हमारे अंदर इसे लेकर एक अलग ही जुनून आ गया। क्या आपको कभी इस इंडस्ट्री से जुड़ा होने का कोई विशेष लाभ मिला है? जवाब/नील- नहीं, मुझे इस इंडस्ट्री से होने का कोई विशेष लाभ कभी नहीं मिला। हां, दादा मुकेश का पोता और पिता नितिन मुकेश का बेटा होने के नाते लोगों से प्यार और इज्जत जरूर मिली, लेकिन काम पाने के लिए मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा। अक्सर लोगों को लगता है कि अगर कोई इंडस्ट्री से है तो उसे काम आसानी से मिल जाता होगा, लेकिन सच यह है कि हमें भी उतनी ही मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है। इंडस्ट्री में हर किसी को धक्के खाने पड़ते हैं, चाहे वो नया हो या किसी बड़े परिवार से आता हो। मेरे लिए भी रास्ता आसान नहीं था। मुझे लगता है कि बिना संघर्ष के कुछ भी हासिल नहीं होता। चाहे कोई भी हो, कितना भी बड़ा स्टार क्यों न हो, हर किसी की जिंदगी में संघर्ष जरूरी होता है। यही संघर्ष आगे बढ़ने की असली ताकत देता है। आपने श्रीकृष्ण का किरदार निभाया है। कब आपको महसूस हुआ कि अब इससे आगे बढ़ना है और कुछ नया करके दिखाना है? जवाब/सुमेध- मैं शुरू से ही चाहता था कि मुझे अलग-अलग तरह के रोल निभाने को मिलें। पहले तो बस यही लगता था कि एक्टर बनना है और टीवी पर आना है। लेकिन जब इस फील्ड में कदम रखा और एक्टिंग करनी शुरू की, तब समझ में आया कि असल में एक एक्टर क्या होता है। अब तक मैंने कई तरह के किरदार निभाए हैं। नेगेटिव रोल भी किया है और श्रीकृष्ण का रोल भी। लेकिन मेरे मन में हमेशा यह था कि मुझे एक आम इंसान का, एक नॉर्मल कैरेक्टर भी निभाना है, जो लोगों से जुड़ा हुआ हो। इसी जुनून के चलते मुझे ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला, और वो मेरे लिए एक नई शुरुआत जैसा था। क्या आप अपने 20 साल के करियर से संतुष्ट हैं? क्या कोई ऐसा ड्रीम रोल है, जिसे अब तक निभाने का मौका नहीं मिला? जवाब/नील- हां, बिल्कुल। मैं अपने करियर से बहुत संतुष्ट हूं। अब तक मुझे कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला है, जो मेरे लिए गर्व की बात है। जहां तक ड्रीम रोल की बात है, तो ऐसे कई किरदार हैं जिन्हें निभाने की ख्वाहिश है, खासकर वो जो लोगों की सोच को बदल सकें। अक्सर मेरे रंग-रूप को लेकर लोगों की अलग-अलग राय रही है, लेकिन मैं दिल और दिमाग से पूरी तरह देसी हूं। मेरा मानना है कि अगर एक कलाकार को सही मौका मिले, तो वो किसी भी किरदार में खुद को ढाल सकता है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.