May 20, 2025

नवाजुद्दीन@51, कई लड़कियों से रिलेशन, सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप:डेढ़ साल पारले-जी खाकर गुजारा, भूख से बिगड़ी सेहत; सेट से भगाए गए, सुसाइड का सोचा

आज पूरी दुनिया नवाजुद्दीन सिद्दीकी के एक्टिंग टैलेंट का लोहा मानती है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक छोटे से गांव बुढ़ाना में एक किसान परिवार में जन्मे नवाज के लिए बॉलीवुड का सफर इतना भी आसान नहीं था। कभी वॉचमैन की नौकरी की, तो कभी बिस्किट खाकर गुजारा किया। कड़े संघर्ष के बावजूद नवाज ने कभी हिम्मत नहीं हारी। उनका एक ही सपना था, एक्टर बनना। भले ही इस सपने को पूरा होने में 50 साल क्यों ना लग जाते। इसलिए उन्होंने अपने करियर के लिए प्लान बी नहीं बनाया था। अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के बाद नवाज ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब तक कई यादगार किरदार निभा चुके नवाज का विवादों से भी गहरा नाता रहा है। पूर्व मिस इंडिया अर्थ और बॉलीवुड एक्ट्रेस निहारिका सिंह ने उन पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के 51वें जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ और किस्से… एक साल तक अंधे बने रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने NSD (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) से पहले लखनऊ स्थित भारतेंदु नाट्य अकादमी से एक्टिंग की पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया और वहां एक्टिंग की पढ़ाई की। लखनऊ में एक्टिंग की पढ़ाई के दौरान नवाज ने सस्ती सब्जी खरीदने के लिए एक साल तक अंधे की एक्टिंग की। इस दौरान सब्जी वाला नहीं समझ पाया कि वे अंधे नहीं हैं। बिस्किट देखकर ही कंपकपी छूट जाती है दिल्ली में संघर्ष के दिनों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विजय राज साथ रहते थे। शुरुआत में उन्होंने दिल्ली में वॉचमैन की नौकरी भी की थी। उस दौरान एक ऐसा भी समय आया जब उन्हें बिस्किट खाकर गुजारा करना पड़ा। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने कहा था कि संघर्ष के दिनों में पारले-जी बिस्किट ही इनका नाश्ता, लंच और डिनर था। जब भी भूख लगती तो ये पारले-जी बिस्किट खाते थे। नवाज ने अपने जीवन में इतने पारले-जी बिस्किट खाए कि उन्हें अब इस बिस्किट को देखकर ही कंपकपी छूट जाती है। गार्ड ने सेट में घुसने से रोक दिया था दिल्ली से मुंबई आने के बाद भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी को काफी स्ट्रगल करना पड़ा। एक इंटरव्यू के दौरान नवाज ने बताया था कि करियर के शुरुआती दौर में जब वो ऑडिशन के लिए जाते थे, तो लोग कहते थे कि वे अभिनेता जैसे नहीं दिखते। इससे उन्हें गुस्सा और दुख होता था। आमिर खान की फिल्म ‘तलाश’ का एक किस्सा शेयर करते हुए नवाज ने कहा था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक गार्ड ने उन्हें सेट में घुसने से रोक दिया था। गार्ड को समझाने के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया गया। शक्ल से लोग नफरत करते थे नवाजुद्दीन के रंग और शक्ल को लेकर लोगों ने उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया। न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू के दौरान नवाज ने कहा था- कुछ लोग मेरी शक्ल से नफरत करते हैं, पता नहीं क्यों? शायद इसलिए कि मैं बुरा दिखता हूं। मैं आईने में देखता हूं तो सोचता हूं कि इतनी खराब शक्ल लेकर फिल्म इंडस्ट्री में क्यों आया? सेट से कॉलर पकड़कर निकाले गए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही एक इंटरव्यू में उस दौर को याद किया, जब वह फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किया करते थे। तब शूटिंग के दौरान सेट पर उनके साथ बुरा बर्ताव किया जाता था। एक बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी को सिर्फ इस बात पर कॉलर से पकड़कर बाहर निकाल दिया गया था, क्योंकि वह उस जगह खाना खा रहे थे, जहां मेन लीड एक्टर्स खाते थे। सेट पर खाने की व्यवस्था और खुद के साथ हुए बर्ताव पर नवाजुद्दीन ने कहा था- इंडस्ट्री में खाने का अरेंजमेंट भी अलग-अलग होता है। जूनियर आर्टिस्ट के लिए अलग होता है। जो बड़े आर्टिस्ट होते हैं, उनके लिए अलग और जो मेन आर्टिस्ट होते हैं, उनका भी अलग अरेंजमेंट होता है। कई बार मैंने वहां खाने की कोशिश की। जहां लीड एक्टर्स खाते थे, लेकिन वहां से कॉलर पकड़कर भगा दिया गया। नवाज ने मान लिया था कि वह नहीं बचेंगे एक समय ऐसा भी था जब नवाज के पास खाने तक के लिए पैसे नहीं होते थे। इसकी वजह से उनकी सेहत बिगड़ने लगी थी। अपनी बिगड़ती सेहत को देखकर उन्होंने मान लिया था कि वह नहीं बचेंगे। फिर भी उन्होंने बॉलीवुड को नहीं छोड़ा। वो डटे रहे, उन्हें इस बात का भरोसा था कि उनके लिए बॉलीवुड के दरवाजे जरूर खुलेंगे। भले ही 50 साल क्यों न लग जाएं। इसलिए उन्होंने अपने करियर के लिए कोई दूसरा प्लान भी नहीं बनाया था। अनुराग कश्यप ने जमकर फटकार लगाई थी अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की किस्मत चमका दी थी। शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नवाज ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अनुराग ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को जमकर फटकार लगा दी थी। नवाज ने बताया कि एक दिन अनुराग ने फोन कर कहा कि मैं एक फिल्म बना रहा हूं। मैं तुझे एक स्क्रिप्ट भेज रहा हूं। मैं कैरेक्टर की 10-15 लाइन पढ़कर समझ गया था कि ये शानदार रोल है। मैं किसी भी हाल में ये रोल नहीं छोड़ूंगा। निहारिका सिंह ने लगाए थे सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की सफलता के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस फिल्म के बाद उन्होंने कई यादगार किरदार निभाए तो वहीं उन पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप भी लगे। #MeToo अभियान के तहत पूर्व मिस इंडिया अर्थ और बॉलीवुड एक्ट्रेस निहारिका सिंह ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। निहारिका के मुताबिक एक सुबह जब मैं घर पर थी, नवाज रातभर शूटिंग करके लौटे थे। वो मेरे घर के आसपास ही रहते थे। मैंने उन्हें ब्रेकफास्ट के लिए घर पर बुलाया। जब मैंने गेट खोला तो नवाज ने मुझे जोर से जकड़ लिया। मैंने उन्हें धक्का देने की कोशिश की और काफी झूमाझटकी के बाद मैं उनकी पकड़ से छूट पाई। कई लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में थे मुझे समझ नहीं आ रहा था कि इस रिश्ते का क्या करना है। नवाज ने मुझसे कहा- मेरा सपना है कि परेश रावल और मनोज वाजपेयी की तरह उनकी पत्नी भी मिस इंडिया या फिर एक्ट्रेस हो। निहारिका के मुताबिक, उन्हें काफी समय के बाद पता चला कि नवाज कई लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में हैं और सबको अलग-अलग कहानियां सुनाते हैं। एक के बाद एक झूठ सामने आने की वजह से मैंने उनसे रिश्ते खत्म कर लिए थे। सुसाइड करने की सोचने लगे थे पंचायत फेम एक्ट्रेस सुनीता राजवार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहली गर्लफ्रेंड थीं। इस बात का जिक्र नवाज ने अपनी किताब ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ में किया है। नवाज ने अपनी किताब में सुनीता का जिक्र करते हुए लिखा है कि वो उनका पहला प्यार थीं, लेकिन गरीबी के कारण सुनीता ने उन्हें छोड़ दिया। नवाज ने लिखा था कि बेरोजगारी की वजह से जब उनका ब्रेकअप हुआ, उस वक्त वो सुसाइड तक की सोचने लगे थे। एक्ट्रेस बोलीं नवाज मुझे तुमसे घिन आती है जब ये किताब सुनीता ने पढ़ी तो उन्हें इसमें झूठ के सिवाय कुछ ना मिला। तब सुनीता ने नवाज के खिलाफ एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी। इन झूठी बातों से नाराज सुनीता ने लिखा था कि नवाज मुझे तुमसे घिन आती है। तुम्हें औरतों की इज्जत करनी नहीं आती। मैंने तुम्हें तुम्हारी गरीबी की वजह से नहीं, तुम्हारी गरीब सोच की वजह से छोड़ा था। तुमने अपनी बायोग्राफी से साबित कर दिया कि मैं जिस नवाज को जानती थी तुम आज उससे ज्यादा गरीब हो। न तुम्हें तब औरतों की इज्जत करनी आती थी और न ही अब सीख पाए हो। पतंग से लड़की को चिट्‌ठी भेजते थे पिंकविला को दिए इंटरव्यू के दौरान नवाज ने बचपन का एक किस्सा शेयर करते हुए अपने पड़ोस की एक लड़की को पसंद करने की बात कबूल की थी। उन्होंने कहा था- मैं अपने पड़ोस की एक लड़की को पतंग पर चिपकाकर चिट्‌ठी भेजता था। मैं पतंग उस लड़की की छत की तरफ उड़ाता था। वह लड़की पतंग से चिट्‌ठी निकाल लेती थी। कई बार मुझे हवा की दिशा सही होने का इंतजार भी करना पड़ता। एक दिन लड़की के पिता ने एक चिट्‌ठी पकड़ ली। फिर हम दोनों के लिए थोड़ी मुश्किल हो गई थी। लड़की के चक्कर में दोस्त से हुई थी लड़ाई स्वानंद किरकिरे और नवाजुद्दीन एक साथ एनएसडी में पढ़ते थे और दोनों ही एक लड़की को पसंद करते थे। स्वानंद ने ललनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो लड़की के साथ प्रगति मैदान में टहल रहे थे, तभी नवाजुद्दीन भी वहां आ गए। दोनों के बीच उस लड़की को लेकर बहस हुई, जो बाद में झगड़े में बदल गई। स्वानंद का कहना है कि नवाजुद्दीन को यह बात पसंद नहीं आई कि वह लड़की के साथ अकेले टहल रहे थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड पर कसा तंज बहरहाल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज ऐसे मुकाम पर हैं जहां वे अपनी बात खुलकर सामने रख सकते हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड पर तंज कसते हुए कहा कि बॉलीवुड में नए विचारों की कमी है और असुरक्षा की भावना ने यहां क्रिएटिविटी को पीछे धकेल दिया है। बॉलीवुड में एक ही चीज को पांच साल तक घसीटा जाता है। जब लोग बोर हो जाते हैं, तभी उसे छोड़ा जाता है। हमारे यहां असुरक्षा बहुत बढ़ गई है। लोग सोचते हैं कि एक फॉर्मूला चल रहा है, तो उसे बार-बार दोहराओ। अब तो दो, तीन और चार भाग बनने लगे हैं। _____________________________________________________ बॉलीवुड की यह खबर भी पढ़ें.. माधुरी @58 आमिर ने हाथ पर थूका:कट बोलने पर भी किस करते रहे विनोद खन्ना, सिंगर सुरेश वाडकर ने शादी के लिए किया रिजेक्ट चाहे उन्हें मोहिनी कहिए या धक-धक गर्ल, निशा कहिए या चंद्रमुखी.. माधुरी दीक्षित ने हर किरदार को अपनी अदाओं से अमर बना दिया। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.