May 20, 2025

Google I/O 2025: AI पर रहेगा बड़ा फोकस, आम यूजर्स के लिए पेश किए जाएंगे ये नए प्रोडक्ट्स, जानें सब कुछ…

Google I/O 2025 में इस बार पूरी झलक Google के AI विजन और Android के अगले बड़े अपग्रेड पर रहेगी। इवेंट से पहले ही संकेत मिल चुके हैं कि कंपनी इस साल Gemini AI, Project Astra और Android 16 जैसे मेजर डेवलपमेंट्स को सामने लाने वाली है। Google का फोकस अब सिर्फ मोबाइल तक सीमित नहीं है, बल्कि वियरेबल्स, XR (एक्सटेंडेड रियलटी) और Cloud Tools तक कंपनी अपनी AI टेक्नोलॉजी को एक्सपैंड करने जा रही है। साथ ही, सर्च और Chrome जैसे प्रोडक्ट्स में भी नए AI इंटीग्रेशन देखने को मिल सकते हैं। नीचे हमने बताया है कि इस बार Google I/O 2025 से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं।

Google I/O 2025 में इस बार पूरी झलक Google के AI विजन और Android के अगले बड़े अपग्रेड पर रहेगी। इवेंट से पहले ही संकेत मिल चुके हैं कि कंपनी इस साल Gemini AI, Project Astra और Android 16 जैसे मेजर डेवलपमेंट्स को सामने लाने वाली है। Google का फोकस अब सिर्फ मोबाइल तक सीमित नहीं है, बल्कि वियरेबल्स, XR (एक्सटेंडेड रियलटी) और Cloud Tools तक कंपनी अपनी AI टेक्नोलॉजी को एक्सपैंड करने जा रही है। साथ ही, सर्च और Chrome जैसे प्रोडक्ट्स में भी नए AI इंटीग्रेशन देखने को मिल सकते हैं। नीचे हमने बताया है कि इस बार Google I/O 2025 से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.