May 22, 2025

आदित्य चोपड़ा@54, 23 साल में बनाई DDLJ, शाहरुख को मनाया:कंगना से कहा था- तुम खत्म हो जाओगी, रानी मुखर्जी के लिए छोड़ा घर

आपने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ तो देखी ही होगी, अगर नहीं देखी है तो ‘धूम’ सीरीज तो देखी ही होगी। दोनों नहीं देखी, क्या Gen Z वाले हो? कोई बात नहीं, तो फिर सलमान खान की ‘टाइगर’ सीरीज तो आपने देखी ही होगी। बता दें कि इन सभी फिल्मों में एक नाम कॉमन है और वो है आदित्य चोपड़ा। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का आदित्य चोपड़ा, एक ऐसा नाम, जो न तो मीडिया की हलचल का हिस्सा बना, न सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के पीछे भागा, लेकिन उन्होंने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘मोहब्बतें’ जैसी फिल्मों से भारतीय सिनेमा को नई पहचान दी और वो भी अपने तरीके से, चुपचाप और विनम्रता से। आदित्य सबसे ज्यादा चर्चा में तब आए, जब उनका नाम रानी मुखर्जी से जुड़ा, लेकिन उन्होंने फिल्मी गलियारों में चल रही रिलेशनशिप की अफवाहों पर खामोश रहना बेहतर समझा। कंगना रनोट से भी आदित्य का विवाद आम रहा। कंगना ने दावा किया था कि एक बार आदित्य ने फिल्म सुल्तान ठुकराने पर उनका करियर बर्बाद करने की धमकी दी थी। आज आदित्य चोपड़ा के बर्थडे के खास मौके पर आइए उनकी जिंदगी को करीब से छूते हैं- आदित्य चोपड़ा का जन्म 21 मई 1971 को फिल्ममेकर यश चोपड़ा और पामेला चोपड़ा के घर हुआ। जी हां, वहीं, यश चोपड़ा जिन्होंने ‘वक्त’, ‘दीवार’, ‘कभी कभी’, ‘चांदनी’, ‘डर’, ‘सिलसिला’, ‘लम्हे’, ‘दिल तो पागल है’, ‘वीर-जारा’, ‘जब तक है जान’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया। इसलिए ये वह घर था, जहां फिल्मी कहानियां सिर्फ परदे पर नहीं, चाय की प्याली के साथ हर रोज बोली जाती थीं। आदित्य चोपड़ा का स्कूल के दिनों का सफर काफी दिलचस्प रहा है। आदित्य ने बताया था कि वे बचपन में स्पोर्ट्स फनैटिक (खेल प्रेमी) थे। खेलों के प्रति जुनून के बावजूद पढ़ाई में भी वह पीछे नहीं थे। वह क्लास में हमेशा टॉप स्टूडेंट्स में आते थे। जब पढ़ाई करनी होती थी तो पूरी लगन से किताबों में डूब जाते थे और जब फुर्सत मिलती, तो वो जेफ्री आर्चर, सिडनी शेल्डन और आयन रैंड की किताबें पढ़ते थे। वे एनिड ब्लाइटन की ‘फेमस फाइव’ और ‘द हार्डी बॉयज’ सीरीज के जबरदस्त फैन थे। सातवीं क्लास में लिख दी थ्रिलर कहानी जब आदित्य चोपड़ा सातवीं क्लास में थे, तब महज 11-12 साल की उम्र में उन्होंने एक थ्रिलर कहानी लिखी। जिसमें एक व्यक्ति मर्डर करता है, फिर अपनी याददाश्त खो बैठता है और बाद में वही पुलिस ऑफिसर बनकर उसी मर्डर की जांच करता है। 18 की उम्र में असिस्टेंट डायरेक्टर 18 साल की उम्र में जब हम में से ज्यादातर लोग कॉलेज लेक्चर के बीच झपकी लेते हैं, तब आदित्य चोपड़ा ‘चांदनी’ जैसी फिल्म में अपने पिता यश चोपड़ा के साथ सेट पर खड़े थे, वो भी असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर। ‘लम्हे’, ‘आइना’, ‘डर’ इन फिल्मों में उन्होंने पिता का हाथ बंटाया और ‘परंपरा’ जैसी फिल्मों के लिए स्क्रीनप्ले भी लिखा। कम उम्र से ही फिल्मी दुनिया का नफा-नुकसान देख रहे आदित्य चोपड़ा ने 23 की उम्र में ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो कई उम्रदराज फिल्ममेकर भी नहीं कर सके। उन्होंने 1995 में एक ऐसी फिल्म बना डाली जो आज 30 साल बाद भी मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में चल रही है। उस फिल्म का नाम है ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’। शाहरुख खान और काजोल पर बनी इस फिल्म से आदित्य ने बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में कदम रखा। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को लेकर आदित्य ने फिल्मफेयर से कहा था, ‘डर के बाद मैं पापा के लिए कोई कहानी ढूंढ रहा था। जब मैंने उन्हें ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की बुनियादी कहानी सुनाई, तो उन्होंने तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन जब मैं उन्हें कहानी सुना रहा था, तो मेरे मन में फिल्म के सीन बनने लगे और तभी मैंने सोचा, क्यों न मैं ही इस कहानी पर काम करूं। उसमें कुछ तो था जो मुझे बहुत आकर्षित कर गया। मुझे लगा कि ये एक दिलचस्प लव स्टोरी बन सकती है, जिसके जरिए मैं कुछ ऐसी बातें कह सकता हूं, जो मैं सच में कहना चाहता था।’ आदित्य ने शाहरुख को DDLJ के लिए कैसे मनाया डर से जहां शाहरुख को पहचान मिली, वहीं DDLJ ने उन्हें दिलों का बादशाह बना दिया, लेकिन शुरुआत में शाहरुख इस रोल को करने को तैयार नहीं थे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान ने इसको लेकर बताया था, ‘आदित्य चोपड़ा और उनके असिस्टेंट करण जौहर मुझे DDLJ की कहानी सुनाने आए। ये बहुत स्वीट और सीधी-सादी सी लव स्टोरी थी। हीरो लड़की से प्यार करता है, लेकिन भागता भी नहीं, मैं सोच रहा था, ‘ये क्या फिल्म है?’ शाहरुख रोमांटिक रोल से झिझक रहे थे, लेकिन आदित्य ने हार नहीं मानी। उन्होंने यश चोपड़ा की बायोग्राफिकल सीरीज ‘द रोमांटिक्स’ में बताया था, ‘मैं डर की शूटिंग के दौरान समझ गया था कि शाहरुख अंदर से बहुत सॉफ्ट और इमोशनल हैं। बाहर से भले एक्शन का शौक जताएं, लेकिन वो असल में एक रोमांटिक हीरो हैं।’ आदित्य ने एक बार शाहरुख से कहा था, ‘मुझे लगता है तुम मना करना चाह रहे हो। ये ठीक है,लेकिन मैं बस यही कहूंगा कि खुद पर प्यार भरी फिल्म के दरवाजे मत बंद करो। इस देश में सुपरस्टार वही होता है जो हर मां का बेटा, हर बहन का भाई और हर कॉलेज गर्ल का ख्वाब होता है।’ ये सुनकर आखिरकार शाहरुख ने हां कह दिया। सरोज खान की लेटलतीफी पर भड़क गए थे आदित्य, फिल्म से करने वाले थे बाहर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के गानों की कोरियोग्राफी सरोज खान ने की थी। हालांकि एक समय ऐसा था जब फिल्म के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा गुस्से में उन्हें फिल्म से निकालने वाले थे। उन्होंने सरोज खान के सामने पिता से कहा था कि वो उन्हें फिल्म में नहीं रखना चाहते। सरोज खान ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की मेकिंग के एक वीडियो में कहा था, ‘आदित्य मुझे फिल्म से निकालने वाले थे। मैं एक दिन सेट पर लेट आई थी और वो उस समय एक गाने का फर्स्ट शॉट लेने वाले थे। जिसमें काजोल ब्लैक गाउन और शाहरुख ब्लैक सूट पहने हुए थे। उस समय वो चिल्ला रहे थे और अपने पिता (यश चोपड़ा) से कह रहे थे मैं सरोज जी को फिल्म से निकाल दूंगा। किसी तरह मैं समय पर पहुंच गई इससे पहले कि वो मुझे फिल्म से निकाल दें।’ साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई की और ये उस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी। ये आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्मों में शामिल है, जिसे उस समय नेशनल फिल्म अवॉर्ड, 10 फिल्मफेयर समेत कई बड़े अवॉर्ड मिले थे। बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में कदम रखने के बाद आदित्य चोपड़ा ने पिता यश चोपड़ा के निर्देशन की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के डायलॉग्स लिखे। उनके डायरेक्शन की अगली फिल्म ‘मोहब्बतें’ रही, इसकी कहानी भी उन्होंने खुद लिखी थी, जो अमेरिकन ड्रामा ‘डेड पोएट्स सोसाइटी’ से प्रेरित थी। इस फिल्म से उन्होंने छोटे भाई उदय चोपड़ा को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। ये फिल्म साल 2000 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही। फिर साल आया 2004 और आदित्य चोपड़ा ने फिल्म ‘हम तुम’ से बतौर प्रोड्यूसर बॉलीवुड में नई पारी शुरू की। इस फिल्म के जरिए उन्होंने फिल्मों में मॉडर्न रोमांस दिखाया। आगे उन्होंने वीर-जारा, धूम जैसी फिल्में भी प्रोड्यूस कीं। आदित्य चोपड़ा ने नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री ‘द रोमांटिक्स’ में खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्म धूम में हीरो से ज्यादा खर्च बाइक्स पर किया था। उन्होंने कहा था, “धूम में मैंने अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और उदय चोपड़ा से ज्यादा पैसा बाइक्स पर लगाया।” बचपन की दोस्त से की शादी, फिर रानी मुखर्जी से नजदीकियों के चलते लिया तलाक आदित्य चोपड़ा की पहली शादी पायल खन्ना से हुई थी, जो उनकी बचपन की दोस्त और एक इंटीरियर डिजाइनर थीं। दोनों ने साल 2001 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी, लेकिन समय के साथ उनके रिश्ते में परेशानियां आने लगीं। वीर-जारा फिल्म के प्रोडक्शन के दौरान ही आदित्य-रानी की नजदीकियों की खबरें आम हो गईं। जब ये खबर आदित्य के घरवालों तक पहुंची, तो बहुत नाराज हुए। दरअसल, वे पायल को बहुत पसंद करते थे और रानी को लेकर श्योर नहीं थे। इसी वजह से परिवार में तनाव पैदा हो गया और आदित्य को कुछ समय के लिए अपना घर छोड़कर होटल में रहना पड़ा, जब तक कि हालात सामान्य नहीं हो गए। आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी की लव स्टोरी आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात करण जौहर के जरिए हुई थी, जब रानी ‘कुछ कुछ होता है’ की शूटिंग कर रही थीं। हालांकि इससे पहले आदित्य ने रानी को पहली बार ‘राजा की आएगी बारात’ के बाद एक रेस्टोरेंट में देखा था। पॉपुलर होने के बाद रानी मुखर्जी यशराज फिल्म्स की ‘हम-तुम’, ‘साथिया’, ‘बंटी और बबली’ जैसी कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन दोनों के बीच रिश्ता प्रोफेशनल ही रहा। उस वक्त आदित्य की शादी पायल से हो चुकी थी। कई लोगों ने कयास लगाया था कि आदित्य चोपड़ा और पायल खन्ना के तलाक की एक वजह रानी मुखर्जी थीं। हालांकि एक्ट्रेस ने आदित्य से रोमांटिक तौर पर जुड़े होने की बात से इनकार किया था। 2011 में स्टार न्यूज को दिए इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने कहा था, ‘वो मेरे दोस्त हैं। वो एक ऐसे इंसान हैं जिनके साथ मैंने कई फिल्मों में काम किया है। मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं। हम रोमांटिकली जुड़े हुए नहीं हैं।’ रानी मुखर्जी ने नेहा धूपिया के चैट शो BFFs With Vogue में बताया था कि फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ के लिए वो पहली बार आदित्य से प्रोफेशनली मिली थीं। आदित्य ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था। जब रानी मुखर्जी फिल्म ‘वीर जारा’ की शूटिंग कर रही थीं, तब उनकी और आदित्य की दोस्ती की चर्चा होने लगी थी। कथित तौर पर रानी आदित्य के लिए अपने घर का खाना लेकर जाती थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य चोपड़ा ने पहली पत्नी पायल खन्ना को आधिकारिक रूप से तलाक देने के बाद रानी मुखर्जी को डेट करना शुरू किया था। कथित तौर पर आदित्य, रानी के घर पहुंचे थे और उनके पेरेंट्स से उन्हें डेट करने की इजाजत मांगी थी। आदित्य चोपड़ा के तलाक के बाद दोनों ने 2014 में इटली में गुपचुप शादी कर ली। इसके कुछ महीने बाद रानी मर्दानी में नजर आईं। रानी ने कहा कि उन्हें आदित्य की इंसानियत, ईमानदारी और टीम के प्रति समर्पण ने सबसे ज्यादा आकर्षित किया। 2015 में उनकी बेटी अदिरा का जन्म हुआ। जब कंगना रनोट ने कहा, आदित्य ने मुझे धमकी दी
कंगना रनोट के मुताबिक, मीडिया में ‘सुल्तान’ ठुकराने की बात कहने पर आदित्य चोपड़ा उनसे नाराज हो गए थे। अर्णब गोस्वामी के इंटरव्यू में कंगना ने कहा था, ‘मुझे सलमान खान के साथ ‘सुल्तान’ नाम की एक फिल्म ऑफर हुई थी। डायरेक्टर (अली अब्बास जफर) ने मेरे घर आकर कहानी सुनाई थी। उस समय तक मैंने एक ही ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी। मैंने कहा कि मैं खान्स के साथ फिल्म नहीं करना चाहती। मैं सिर्फ ऐसी फिल्म करना चाहती हूं, जो सिर्फ मेरी हो।’ कंगना ने आगे कहा था, ‘इसके बाद आदित्य चोपड़ा के साथ मेरी मीटिंग हुई । मैं उनसे माफी (फिल्म छोड़ने के लिए) मांगना चाहती थी और उस समय उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन जैसे ही यह खबर मीडिया में आई कि मैंने ‘सुल्तान’ करने से इनकार कर दिया है तो उन्होंने मुझे मैसेज भेजा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई? तुमने मुझे मना किया, फिर प्रेस के पास चली गईं? मैंने कहा कि मैंने फेयरनेस क्रीम का ऑफर ठुकराया, मैंने खान्स के साथ काम करने से मना किया। मैं छोटे से गांव से आई लड़की हूं और मेरे लिए ये अचीवमेंट्स हैं। मुझे इन्हें क्यों छुपाना चाहिए? इस पर उन्होंने कहा- तुम्हे पता है, तुम खत्म हो जाओगी। हम तुम्हारे साथ कभी काम नहीं करेंगे।’ श्रद्धा कपूर से नाराज हो गए थे आदित्य चोपड़ा
एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा, श्रद्धा कपूर को यशराज बैनर से लॉन्च करना चाहते थे। उन्होंने श्रद्धा को फिटनेस और ग्रूमिंग में मदद भी की, लेकिन श्रद्धा ने तीन फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट से इनकार कर दिया। इससे आदित्य नाराज हो गए। श्रद्धा ने ‘आशिकी 2’ साइन कर ली जो हिट हो गई, लेकिन आदित्य ने इसे निजी अपमान माना। सालों बाद जब ‘ओके जानू’ बनाई जा रही थी और श्रद्धा को हीरोइन चुना गया, तो आदित्य ने फिल्म को यशराज से प्रोड्यूस करने से मना कर दिया। आदित्य ने कहा कि श्रद्धा नहीं, परिणीति चोपड़ा को ले लो। आदित्य ने वरुण को कहा था कि तुम अभी उस लेवल तक नहीं पहुंचे हो
एक बार एक्टर वरुण धवन ने बताया था कि आदित्य चोपड़ा ने उन्हें कभी कोई एक्शन रोल ऑफर नहीं किया, क्योंकि उन्हें लगता था कि वरुण उतनी बड़ी भीड़ थिएटर तक नहीं खींच पाएंगे। वरुण ने कहा था, ‘लॉकडाउन के दौरान मुझे आदित्य चोपड़ा के साथ बैडमिंटन खेलने का मौका मिला। मनीष शर्मा भी वहां थे और उस वक्त टाइगर 3 (2023) बन रही थी। मैंने आदित्य से पूछा, ‘आप यंग एक्शन टैलेंट को क्यों नहीं लेते? मुझे क्यों नहीं लेते?’ तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं तुम्हें एक्टिंग रोल देना चाहता हूं, एक्शन नहीं।’ मैंने फिर भी उन्हें मनाने की कोशिश जारी रखी।’ वरुण ने ये भी बताया था, ‘फिर उन्होंने कहा, ‘मैं तुम्हें अभी वो बजट नहीं दे सकता। तुम अभी उस लेवल तक नहीं पहुंचे हो।’ मैं उनकी बात पर बहुत सोचता रहा। फिर मैंने उन्हें मैसेज किया, ‘सर, वो बजट क्या है?’तो उन्होंने मुझे एक आंकड़ा बताया और कहा, ‘अगर एक्शन स्पेस में कुछ बड़ा बनाना है, तो इतना बजट चाहिए।’ आदित्य चोपड़ा के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इसमें ‘सैयारा’, ‘वॉर 2’, ‘अल्फा’, ‘मर्दानी 3’ और ‘कृष 4’ जैसी फिल्में शामिल हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.