एक्टर अक्षय कुमार और परेश रावल की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ का तीसरा पार्ट इन दिनों चर्चा में है। परेश रावल ने उससे अलग होने का फैसला किया। बदले में अक्षय कुमार की कंपनी से उन्हें 25 करोड़ रुपए के लीगल नोटिस मिलने की खबरें सामने आईं। वह नोटिस सच में परेश रावल को मिला है कि नहीं, उस पर किसी की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं रही। इस बीच इस मसले पर ट्रेड जानकारों के दावे हैं कि बहुत जल्द सबके बीच सुलह हो जाएगी। परेश रावल फिर से बतौर बाबूराव गणपत राव आप्टे ‘हेरा फेरी 3’ से जुड़ेंगे। ठीक वैसे ही, जैसे हाल में पीवीआर सिने चेन ने मैडॉक के खिलाफ ‘भूल चूक माफ’ फिल्म पर कोर्ट-कचहरी का रुख किया और बाद में दोनों पार्टी के बीच सुलह हो गई। अब ‘भूल चूक माफ’ ओटीटी के बजाय थिएटर्स में पहले रिलीज हो रही। अक्षय राठी ने कहा कि कोर्ट जरूरी नहीं है
ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी और तरण आदर्श इसकी वजहें जाहिर करते हैं। अक्षय राठी ने कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री छोटा सा परिवार है। अक्षय और परेश जी तो सालों से एक-दूसरे को जानते और साथ काम कर चुके हैं। हाल में जब पीवीआर और मैडॉक कोर्ट में गए तो उसके बाद फिर दोनों ने साथ बैठकर सुलह की। यहां भी परेश जी और अक्षय में से कोई नासमझ नहीं हैं। दोनों काफी अनुभवी हैं। जो फैसला लेते हैं, बहुत सोच-समझकर लेते हैं। दोनों साथ में इतना काम कर चुके हैं कि ये माजरा वह आपस में ही सुलझा लेंगे। बेशक जो कुछ इन दिनों उनको लेकर खबरें उछल रही हैं, वो होंगी, पर दोनों इतने परिपक्व हैं, जो मामला आपस में सुलझा लेंगे।’ जो धड़ा कह रहा कि फिल्म के प्रति माहौल बनाने के लिए यह सब किया जा रहा है, अक्षय राठी उसे निराधार करार देते हैं। अक्षय राठी ने कहा, ‘यह फ्रेंचाइजी पहले से इतनी सफल है कि अगला पार्ट बनाने के लिए ऐसे कोर्ट-कचहरी का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। अदालती रास्ता अपनाने से कोई एक पक्ष ही जीत पाता है, दूसरा पक्ष हारता ही है। मगर अक्षय कुमार और परेश रावल इतने करीबी और पेशेवर हैं, जो वह रास्ता तो नहीं ही अपनाएंगे।’ अक्षय राठी एक और पहलू पर बात रखते हैं। वह कहते हैं, ‘बाबूराव गणपत राव आप्टे किरदार का नाम जुबान पर आता है तो जेहन में परेश रावल जी का ही चेहरा कौंधता है। बेशक होने को जो जेम्स बॉन्ड जैसे किरदार इतने सारे कलाकार कर चुके हैं। तो रिप्लेसमेंट निकल आती है, मगर सिने लवर और भारतीय सिनेमा का शुभचिंतक होने के नाते चाहूंगा कि उस रोल को परेश रावल ही करें। हेरा फेरी 3 के लिए परेश रावल और परेश रावल के लिए हेरा फेरी दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। कुछ ही दिनों में ही स्थिति साफ हो जाएगी।’ तरण आदर्श बोले कि अक्षय-परेश को बैठकर सुलह करनी चाहिए
अक्षय राठी की बातों से दिग्गज ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श भी इत्तेफाक रखते हैं। तरण कहते हैं, ‘अक्षय और परेश दोनों इतने अच्छे दोस्त हैं, जो इन्हें सामने बैठकर इस मसले का समाधान निकालना चाहिए। बजाय कि लीगल नोटिस का रास्ता अख्तियार करना। यकीनन लीगल नोटिस की अपनी मजबूरियां होंगी, पर बातचीत से मामले का हल हो जाएगा। रहा सवाल ये सब क्यों हो रहा, उसका मुझे कोई आइडिया नहीं? हम लोग सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसा हुआ होगा। इस पर अभी तक कोई स्पष्टीकरण आया नहीं है, वरना कोई भी कलाकार ऐसा आइकॉनिक किरदार छोड़ना नहीं चाहेगा।’ तरण ने हेरा फेरी विवाद को पब्लिसिटी स्टंट नहीं बताया
तरण भी इस पूरे प्रकरण को हेरा फेरी फ्रेंचाइजी के प्रति पब्लिसिटी स्टंट के नजरिए से खारिज किया। वह बताते हैं, ‘इसका जवाब मेरे पास तो नहीं है। आई होप कि ये रियल न हो और अगर जरा भी सच्चाई है तो दोनों को सामने बैठ जाना चाहिए क्योंकि लीगल नोटिस तो अक्षय की कंपनी की ओर भेजा गया होगा, अगर भेजा गया है तो। उस परिस्थिति में भी अक्षय और परेश को सामने बैठकर इसका हल निकालना चाहिए।’ तरण आदर्श ने कहा कि रिप्लेसमेंट जल्दबाजी होगी
तरण भी मानते हैं कि बाबूराव के रोल के लिए तो परेश रावल ही सही नाम हैं। फिर भी कल को मौजूदा अटकलें सही साबित हुईं तो शो मस्ट गो ऑन की तरह तरण मानते हैं कि रिप्लेसमेंट का विकल्प भी रहेगा। मगर इस वक्त रिप्लेसमेंट का पहलू जल्दबाजी होगा। तरण के लिए यह सब सरप्राइजिंग ही नहीं, शॉकिंग है। वह अब तक इसे डाइजेस्ट नहीं कर पा रहे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
चिंतपूर्णी मंदिर में आदित्य पंचोली ने करवाई पूजा:बेटे की फिल्म की सफलता के लिए ऑनलाइन दर्शन, कल होगी रिलीज
संदीप रेड्डी की फिल्म ‘स्पिरिट’ से दीपिका की छुट्टी:एक्ट्रेस की बढ़ती डिमांड से परेशान थे डायरेक्टर, नए चेहरे की तलाश शुरू
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड को कहा अलविदा:पिता सुनील का खुलासा, बोले- एक दिन उसने कहा, बाबा मुझे फिल्में नहीं करनी है