November 21, 2024
PM Modi nomination

पीएम मोदी ने बनारस से भरा पर्चा, एनडीए के सारे दिग्गज नेताओं ने दर्ज कराई उपस्थिति, जानिए कौन हैं वह खास 4 प्रस्तावक?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से अपना नामांकन करने के साथ ताकत का भी प्रदर्शन किया।

PM Modi nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही उन्होंने शक्ति प्रदर्शन भी किया। भाजपा और एनडीए के कई बड़े नेता इस अवसर पर मौजूद रहे। पर्चा दाखिल करने से पहले पीएम ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा नदी की पूजा की। इसके बाद उन्होंने काल भैरव मंदिर में पूजा की।

प्रस्तावकों के जरिए जातीय समीकरण साधा

नरेंद्र मोदी ने चार प्रस्तावकों में पंडित गणेश्वर शास्त्री भी थे। उन्होंने अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए ‘मुहूर्त’ निकाला था। नरेंद्र मोदी के अन्य तीन प्रस्तावक बैजनाथ पटेल (ओबीसी), लालचंद कुशवाह (ओबीसी) और संजय सोनकर (दलित) थे।

PM Modi Nomination 1

एनडीए के दिग्गज नेताओं सहित 12 सीएम रहे मौजूद

नामांकन दाखिल कर जिला मजिस्ट्रेट ऑफिस से निकलने के तुरंत बाद पीएम कई केंद्रीय मंत्री और एनडीए के नेताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन करते देखे गए। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री मौजूद रहे। इसके अलावा लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान, जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा मौजूद थे।

PM Modi Nomination In Varanasi

यह भी पहुंचे नामांकन के लिए…

नामांकन में कोनराड संगमा, प्रफुल्ल पटेल, रामदास अठावले, हरदीप पुरी, चंद्रबाबू नायडू, जीतन राम मांझी, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, ओम प्रकाश राजभर, जयंत चौधरी, अम्बुमणि रामदास, जीके वासन, देवनाथन यादव, तुषार वेल्लापल्ली, अतुल बोरा, प्रमोद बोरो, पशुपति पारस और भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद थे।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.