Veera Vahana ने 15 मिनट में रैपिड चार्ज होने में सक्षम Veera Mahasamrat EV को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी ने बेंगलुरु स्थित Exponent Energy के साथ साझेदारी की है। वीरा वाहन इसे 15 मिनट में रैपिड चार्ज होने वाली दुनिया की पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस बता रही है। एक्सपोनेंट पहले भी विभिन्न वाहन मैन्युफैक्चरर के साथ साझेदारी में इस रैपिड चार्ज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर चुकी है। कंपनी के पास 320 किलोवाट बैटरी पैक और 1 मेगावाट रैपिड चार्जिंग तकनीक है, जिसका इस्तेमाल Veera Vahana की अपकमिंग 13.5 मीटर इलेक्ट्रिक बस में किया जाएगा। इसमें पारंपरिक डीजल बसों की तुलना में 30% कम ऑपरेशनल लागत का वादा किया गया है। इन इलेक्ट्रिक बसों को शुरुआत में बेंगलुरु-हैदराबाद मार्ग पर ऑपरेट किया जाएगा।
Veera Vahana ने 15 मिनट में रैपिड चार्ज होने में सक्षम Veera Mahasamrat EV को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी ने बेंगलुरु स्थित Exponent Energy के साथ साझेदारी की है। वीरा वाहन इसे 15 मिनट में रैपिड चार्ज होने वाली दुनिया की पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस बता रही है। एक्सपोनेंट पहले भी विभिन्न वाहन मैन्युफैक्चरर के साथ साझेदारी में इस रैपिड चार्ज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर चुकी है। कंपनी के पास 320 किलोवाट बैटरी पैक और 1 मेगावाट रैपिड चार्जिंग तकनीक है, जिसका इस्तेमाल Veera Vahana की अपकमिंग 13.5 मीटर इलेक्ट्रिक बस में किया जाएगा। इसमें पारंपरिक डीजल बसों की तुलना में 30% कम ऑपरेशनल लागत का वादा किया गया है। इन इलेक्ट्रिक बसों को शुरुआत में बेंगलुरु-हैदराबाद मार्ग पर ऑपरेट किया जाएगा।
More Stories
OnePlus Ace 5 Ultra, Ace 5 Racing Edition के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, मीडियाटेक प्रोसेसर, 50MP कैमरा से होंगे लैस
3 मेगापिक्सल सेंसर और AI फीचर्स वाला Xiaomi Smart Camera C100 लॉन्च से पहले यहां आया नजर
50MP कैमरा, 12GB RAM और 4900mAh बैटरी वाला Samsung स्मार्टफोन मिल रहा 9000 रुपये सस्ती कीमत में