RSOS 10th, 12th Result 2024: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) ने आरएसओएस कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. आरएसओएस 10वीं में डिंपल तो 12वीं में सरिता ने टॉप किया है.
RSOS Class 10th, 12th Result 2024: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) ने आरएसओएस कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जिन स्टूडेंट ने राजस्थान ओपन बोर्ड की मार्च-मई में हुई परीक्षा में भाग लिया है, वे अपनी बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rsosadmission.rajasthan.gov.in से चेक कर सकते हैं. आरएसओएस 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की जांच के लिए स्टूडेंट को इनरॉलमेंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा. आरएसओएस कक्षा 10वीं में डिंपल कुमावत ने टॉप किया है, उन्हें 87.04 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं आरएसओएस कक्षा 12वीं में लड़कियों में उदयपुर की प्रिंयका पंवार ने 86.60 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है, वहीं लड़कों में बांसवाड़ा के गौरव जोशी ने 82.20 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है. आरएसओएस के नतीजे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जारी किएं.
RSOS Class 10th, 12th Result 2024: डायरेक्ट लिंक
राजस्थान ओपन बोर्ड 10वीं टॉपर
राजस्थान ओपन स्कूल बोर्ड कक्षा 10वीं में लड़कियों में डिंपल कुमावत ने 87.04 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है. राध तेली ने 86.60 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे नंबर पर रहीं. आरएसओएस 10वीं में लड़कों में धर्मवीर जोगी, झालावाड़ ने 84.40 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं बाड़मेर के चनणा राम सेंकेंड टॉपर रहे हैं, उन्हें 82.40 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. राजस्थान ओपन बोर्ड रिजल्ट 2024 में लड़कों का पास प्रतिशत 62.08 प्रतिशत और लड़कियों का 63.84 प्रतिशत रहा है.
राजस्थान ओपन बोर्ड 12वीं टॉपर
आरएसओएस 12वीं में लड़कियों में उदयपुर की प्रियंका पंवार ने टॉप किया है, वहीं नागौर की सरिता भाम्बु ने 86.40 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. आरएसओएस 12वीं में लड़कों में बांसवाड़ा के गौरव जोशी ने टॉप किया है, वहीं दूसरे नंबर पर सीकर के कमलेश कुमार कुमावत रहे हैं, उन्हें 82 प्रतिशत अंक मिले हैं.
नेट परीक्षा क्यों होती है, UGC NET और CSIR NET में क्या है अंतर, कौन कर सकता है अप्लाई
आरएसओएस 10वीं, 12वीं पास प्रतिशत
आरएसओएस 10वीं, 12वीं के पास प्रतिशत का बात करें तो इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 80.33 प्रतिशत और 12वीं 63.09 प्रतिशत रहा है. आरएसओएस 10वीं में लड़कों का रिजल्ट 66.80 प्रतिशत वहीं लड़कियों का 90.44 प्रतिशत रहा है.
टॉपरों को मिलेगा इनाम
राजस्थान ओपन स्कूल बोर्ड की आरएसओएस 10वीं, 12वीं दोनों कक्षाओं के टॉपरों को मीरा या एकलव्य इनाम मिलेगा. आरएसओएस 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में पहले स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को 21000 रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 11000 रुपये के साथ सर्टिफिकेट भी मिलेगा. जिला स्तर पर पहला स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को 11000 रुपये और सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
1 लाख से अधिक स्टूडेंट ने दी परीक्षा
इस साल राजस्थान ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा में 1 लाख 32 हजार से अधिक बच्चों ने भाग लिया है. वहीं 10वीं परीक्षा के लिए कुल 66271 स्टूडेंट ने पंजीकरण किया था, जिसमें से 65332 ने बोर्ड परीक्षा दी. वहीं राजस्थान ओपन बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा के लिए कुल 66439 छात्रों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 65851 छात्रों ने परीक्षा दी.
NDTV India – Latest
More Stories
Karan Arjun Re-Release Box Office Day 1: 2024 की रि रिलीज फिल्मों में दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी करण अर्जुन, पहले दिन इतनी की कमाई
Guru pradosh vrat 2024 : नवंबर में इस दिन रखा जाएगा गुरु प्रदोष व्रत, यहां जानिए भोग और पूजा मुहूर्त
बाबा रामदेव ने बताया 5 मिनट का नुस्खा, इससे पूरे शरीर का पॉल्यूशन, रेडिएशन और टॉक्सिंस निकल आएगा बाहर