थलाइवेटियां पालयम का ट्रेलर दर्शकों को सिद्धार्थ की दुनिया में ले जाता है, जहां वह ग्रामीण जीवन की विचित्रताओं के साथ तालमेल बिठाता नजर आता है, विलक्षण पात्रों और अप्रत्याशित चुनौतियों से भरे गांव में घूमता है.
पंचायत प्राइम वीडियो (Prime Video Web Series) की ऐसी वेब सीरीज है जिसे देखते ही हर किसी के चेहरे पर मुस्कान दौड़ जाती है. पंचायत वेब सीरीज के कैरेक्टर दिल को छू लेने वाले हैं. अब वही पंचायत वेब सीरीज तमिल में भी दस्तक देने जा रही है. प्राइम वीडियो ने तमिल ओरिजिनल वेब सीरीज थलाइवेटियां पालयम (Thalaivettiyaan Paalayam Trailer) का दिल छू लेने वाला ट्रेलर रिलीज किया. नागा निर्देशित इस सीरीज को बालाकुमारन मुरुगेसन ने लिखा है और द वायरल फीवर के बैनर तले इसका निर्माण किया गया है. आठ एपिसोड का यह कॉमेडी ड्रामा बड़े शहर के एक युवा लड़के की यात्रा को दिखाता है, जो थलाइवेटियां पालयम के सुदूर गांव में अपने नए और अपरिचित परिवेश की चुनौतियों का सामना करता है. इस पारिवारिक मनोरंजन में असाधारण रूप से प्रतिभाशाली कलाकार हैं, जिनमें अभिषेक कुमार, चेतन कदंबी, देवदर्शिनी, नियति, आनंद सामी और पॉल राज प्रमुख भूमिकाओं में हैं. थलाइवेटियां पालयम का प्रीमियर भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 20 सितंबर को तमिल में अंग्रेजी में सबटाइटल्स के साथ होने वाला है.
थलाइवेटियां पालयम का ट्रेलर दर्शकों को सिद्धार्थ की दुनिया में ले जाता है, जहां वह ग्रामीण जीवन की विचित्रताओं के साथ तालमेल बिठाता नजर आता है, विलक्षण पात्रों और अप्रत्याशित चुनौतियों से भरे गांव में घूमता है. तीखे संवादों, मजाकिया पंचलाइनों और हास्यपूर्ण क्षणों के साथ, सीरीज ने गांव की गतिशीलता की खोज करते हुए ग्रामीण परिदृश्य के सार को खूबसूरती से पकड़ा है.
सीरीज के निर्देशक नागा ने कहा, ‘थलाइवेटियां पालयम ग्रामीण जीवन के बारे में एक दिल को छू लेने वाली कहानी है, जिसमें समुदाय और परंपरा के महत्वपूर्ण विषयों के साथ हास्य का सहज मिश्रण है. टीवीएफ और प्राइम वीडियो के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा है. मेरे विजन में उनका विश्वास और अटूट समर्थन इस शो को जीवंत बनाने में बहुत जरूरी था. ऐसे प्रतिभाशाली कलाकारों और क्रू के साथ काम करना एक खुशी की बात है, जिसने कहानी में अविश्वसनीय गहराई जोड़ दी है. प्राइम वीडियो की दुनिया भर में पहुंच के लिए धन्यवाद.’
NDTV India – Latest
More Stories
Karan Arjun Re-Release Box Office Day 1: 2024 की रि रिलीज फिल्मों में दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी करण अर्जुन, पहले दिन इतनी की कमाई
Guru pradosh vrat 2024 : नवंबर में इस दिन रखा जाएगा गुरु प्रदोष व्रत, यहां जानिए भोग और पूजा मुहूर्त
बाबा रामदेव ने बताया 5 मिनट का नुस्खा, इससे पूरे शरीर का पॉल्यूशन, रेडिएशन और टॉक्सिंस निकल आएगा बाहर