बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक न रखते हुए भी अपने हुनर और मेहनत के दम पर आज शीर्ष पर हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जिनका असली नाम चामुंडेश्वरी अय्यर था। करियर की शुरुआत में उन्हें एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी। समय के साथ उन्होंने एक ऐसी फिल्म में काम किया, जिसने उन्हें देशभर में पहचान दिला दी। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अदा शर्मा हैं। अदा शर्मा के 33वें जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.. एक्टिंग के लिए छोड़ी पढ़ाई अदा शर्मा को बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था। उन्होंने छोटी उम्र में ही डांस सीखना शुरू कर दिया था, क्योंकि डांस उन्हें बेहद पसंद है। जब वह 10वीं कक्षा में थीं, तभी उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने का मन बना लिया था और इसी कारण उन्होंने पढ़ाई छोड़ने का भी फैसला किया था। हालांकि परिवार के समझाने पर उन्होंने किसी तरह 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और कथक में ग्रेजुएशन किया। अदा ने बैले, साल्सा और जैज जैसे डांस फॉर्म्स में भी प्रशिक्षण लिया है। कई फिल्मों में मिले रिजेक्शन अदा की हमेशा से ख्वाहिश थी कि वो फिल्मों में हीरोइन बनें। जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा, तो शुरुआत आसान नहीं रही। अपने लुक्स को लेकर उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था- करियर की शुरुआत में लोगों ने मुझसे साफ कहा कि मैं अच्छी नहीं दिखती। नाक की सर्जरी कराओ और अच्छी नाक पाओ। कुछ लोगों ने कहा कि अब बहुत देर हो चुकी है, अब तुम बदल नहीं सकते। उस वक्त ये बात मुझे बहुत चुभी थी और मैंने इसे दिल से लगा लिया। हालांकि बाद में मुझे धीरे-धीरे एहसास हुआ कि अगर वे मुझे रिजेक्ट करना चाहते हैं, तो वे ऐसा करेंगे चाहे मैं कैसी भी दिखूं, लेकिन अगर मैं किसी रोल के लिए फिट हूं और मुझमें कोई कमी है, तो वे मुझे किसी प्रोजेक्ट के लिए ले लेंगे। 15 साल की उम्र में किया डेब्यू काफी संघर्ष करने के बाद आखिरकार अदा को बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने का मौका फिल्म 1920 से मिला। साल 2008 में आई ये एक हॉरर फिल्म थी। उस वक्त वह सिर्फ 15 साल की थीं। इस फिल्म में अदा शर्मा के अपोजिट एक्टर रजनीश दुग्गल नजर आए थे। यह उनकी भी डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म के लिए उनको बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी दिया गया था। हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन अदा शर्मा की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई। हॉरर फिल्म करने के बाद वह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म हम हैं राही कार के में नजर आईं। यह फिल्म बुरी तरह असफल साबित हुई। उसके बाद वह फिल्म हंसी तो फंसी में नजर आईं। इस फिल्म में उनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा नजर आए थे, लेकिन यह फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। बॉलीवुड में असफल रहीं, तो साउथ इंडस्ट्री का किया रुख अदा शर्मा ने 2014 में तेलुगु फिल्म हार्ट अटैक से साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा। इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसके बाद उन्होंने सन ऑफ सत्यमूर्ति, राणा विक्रम, सुब्रमण्यम फॉर सेल जैसी कई साउथ फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया। हालांकि उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छा प्रदर्शन किया, फिर भी अदा उस मुकाम तक नहीं पहुंच सकीं, जिसकी ख्वाहिश हर एक्ट्रेस के दिल में होती है। ‘द केरल स्टोरी’ ने दिलाई करियर को एक अलग पहचान साउथ इंडस्ट्री में काम करने के दौरान अदा बीच-बीच में बॉलीवुड में भी हाथ आजमाती रहीं। उन्होंने कमांडो 2, कमांडो 3 और अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन उनके किरदार कुछ खास ध्यान नहीं खींच पाए। फिर आया साल 2023 जब द केरल स्टोरी ने अदा की किस्मत ही बदल दी। इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। ट्रेलर रिलीज होते ही उनकी एक्टिंग चर्चा में आ गई। इस फिल्म की रिलीज के बाद आखिरकार 15 साल के संघर्ष के बाद अदा को वो मुकाम मिला, जहां आज उनका नाम और एक्टिंग हर किसी के जुबान पर है। पोर्न साइट पर लीक हुआ नंबर, रोजाना आते थे कई कॉल फिल्म द केरल स्टोरी की रिलीज के बाद अदा शर्मा को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। न केवल उनके प्रोफेशनल करियर पर, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ पर भी इसका गहरा असर पड़ा। उनकी निजी जानकारी, जैसे फोन नंबर और अन्य डिटेल्स, ऑनलाइन लीक कर दी गई थीं। इस वजह से उन्हें कई धमकियां भी मिलीं। इस मामले में अदा शर्मा ने बताया था, ‘मेरा नंबर एक प्रॉस्टिट्यूशन साइट पर लीक कर दिया गया था, वह भी मॉक्ड तस्वीरों और मेरे ‘रेट’ के साथ। मेरी फिल्म शुक्रवार को रिलीज होनी थी और ठीक एक दिन पहले गुरुवार को यह सब हुआ। मैंने तुरंत अपना फोन बंद कर दिया और सोशल मीडिया पर अपडेट रहने के लिए अपनी मम्मी का फोन इस्तेमाल कर रही थी। हालांकि मैंने अपना नंबर चेंज नहीं किया था, क्योंकि मैं उनकी धमकियों से डरने वाली नहीं थी। अदा ने डांस बार में बिताई रातें अदा शर्मा ने द केरल स्टोरी से पहले डार्क कॉमेडी सीरीज सनफ्लावर में काम किया था, जिसमें उन्होंने एक बार डांसर की भूमिका निभाई थी। इस किरदार को और भी ज्यादा गहराई से समझने के लिए उन्होंने वास्तव में डांस बार में समय बिताया, ताकि वे अपने रोल की बारीकियों को बेहतर ढंग से समझ सकें। एक इंटरव्यू के दौरान अदा ने कहा था, ‘सिर्फ डांस करना ही काफी नहीं था, मुझे यह भी समझना था कि बार डांसर कैसे बैठती हैं, कैसे खड़ी होती हैं और परफॉर्म न करते हुए भी खुद को कैसे पेश करती हैं। जब मैं वहां गई तो बार डांसर्स ने मुझे खुलकर ऑब्जर्व करने का मौका दिया, जिससे मैं उनके आत्मविश्वास और ग्राहकों से बातचीत करने के तरीके को बेहतर तरीके से समझ सकी। मैं रात 9 बजे वहां पहुंचती थी और सुबह 4-5 बजे तक वहीं रहती थी। सुशांत का घर खरीदा अक्टूबर 2023 में अदा शर्मा ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर का लीज एग्रीमेंट साइन किया और अगले पांच सालों के लिए वह घर अपने नाम पर लिया। जैसे ही यह खबर सामने आई, अदा एक बार फिर चर्चा में आ गईं। फिलहाल वह अपनी मां और दादी के साथ उसी घर में रह रही हैं। एक इंटरव्यू में अदा ने बताया कि अब तक वह उसी घर में रह रही थीं जहां उनके पिता रहा करते थे, लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने किसी नए घर में शिफ्ट किया है। बॉलीवुड की ये खबर भी पढ़ें… मोटी होने का ताना सुन खुद को अंडरवेट बनाया:TV एक्ट्रेस का टैग लगा, रंग-वजन के कारण फिल्मों से निकाली गईं, ‘कबीर सिंह’ ने बदली किस्मत एक लड़की जिसका बचपन बेहद अनुशासन में बीता। 10वीं तक वो आम दुनिया से बेखबर थी। कॉलेज में गई तब उसे दुनिया की खबर हुई और उसके सपनों को पंख मिले, लेकिन इसी दौरान उसे दुनिया का क्रूर चेहरा भी देखने को मिला। उसे बताया गया कि वो खूबसूरत नहीं है। इस बात का उसे गहरा सदमा लगा और सुंदर दिखने के लिए खुद को टॉर्चर करने की हद तक गई। पूरी स्टोरी यहां पढ़ें…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
गोविंदा के डाउनफॉल पर बोलीं पत्नी सुनीता:कहा- उनके आसपास के लोग चापलूस हैं, पैसों के लिए हां में हां मिलाते हैं
‘मेरा नाम लेकर हेडलाइंस मिल रही’:हर्षवर्धन पर भड़कीं पाक एक्ट्रेस, एक्टर ने काम न करने की कही थी बात
रणवीर अलाहबादिया के बयान पर फिर हुआ विवाद:पाकिस्तानियों से मांगी माफी, फिर डिलीट की अटपटी पोस्ट; भड़के लोग बोले- अपने सैनिकों का अपमान कर रहे हो