January 21, 2025
अनुपम ने लिंक्डइन पर शेयर किया अपना Cv:खुद को स्ट्रगलिंग एक्टर बताया, मात्र 37 रुपए लेकर पहली बार मुंबई पहुंचे थे एक्टर

अनुपम ने लिंक्डइन पर शेयर किया अपना CV:खुद को स्ट्रगलिंग एक्टर बताया, मात्र 37 रुपए लेकर पहली बार मुंबई पहुंचे थे एक्टर

500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके वेटरन एक्टर अनुपम खेर आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ मजेदार पोस्ट शेयर करते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी कि उन्होंने ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर लिंक्ड इन पर अपना सीवी (रेज्यूम) शेयर किया है। सीवी में शेयर किए पर्सनल-प्रोफेशनल एक्सपीरियंस
मजेदार बात यह है कि इस सीवी में अनुपम ने खुद को स्ट्रगलिंग एक्टर बताया है। हालांकि, इसमें उन्होंने अपने चार दशक लंबे करियर के साथ ही अपने लाइफ एक्सपीरियंस भी शेयर किए। ‘उम्मीद है आपको मेरा बायोडाटा पसंद आएगा’
इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, ‘हर पांच साल में मैं अपना रेज्यूम अपडेट करता हूं। खुशकिस्मती से मेरे प्रोफेशन में कोई ऐज लिमिट नहीं है। उम्मीद है आपको मेरा बायोडाटा पसंद आएगा।’ बताया- 37 रुपए लेकर मुंबई पहुंचे थे
इस CV में एक्टर ने अपनी फिल्मोग्राफी के अलावा पर्सनल लाइफ पर भी बात की। एक्टर ने बताया कि वो मात्र 37 रुपए जेब में डालकर मुंबई पहुंचे थे। करीब 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अनुपम ने कहा कि उन्हें अभी भी अच्छे रोल की भूख है। 28 की उम्र में निभाया 65 साल के बुजुर्ग का किरदार
अनुपम ने अपने CV में फिल्म ‘सारांश’ से अपने किरदार को रोल ऑफ ए लाइफटाइम बताया। इस फिल्म में उन्होंने 65 साल के रिटायर्ड हैडमास्टर की भूमिका निभाई थी और हैरानी की बात यह है कि इस रोल को निभाते वक्त अनुपम की उम्र मात्र 28 साल थी। वर्कफ्रंट पर अनुपम की 525वीं फिल्म ‘सिग्नेचर’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इसके अलावा वो ‘तन्वी द ग्रेट’ और ‘विजय 69’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.